फिरोजाबाद: जिले में कोरोना के हाल बहुत ज्यादा बिगड़ चुके हैं. यहां कभी भी हालत बिगड़ सकते हैं. स्वास्थ्य महकमे के अफसरों का दावा है कि उनके पास भरपूर संसाधन नहीं है. आंकड़ों पर गौर करें तो मरीजों की संख्या की तुलना में कोविड से निपटने के मौजूदा संसाधन ऊंट के मुंह में जीरे के समान है.
75 लोगों की गई जान
कोविड मरीजों से जुड़े आंकड़ो पर नजर डालें, तो 23 अप्रैल को 227 नए मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जबकि 30 मरीज ठीक भी हुए हैं. इसी के साथ ही फिरोजाबाद में एक्टिव केसों का आंकड़ा 951 पहुंच गया है. जिले में अब तक 5,361 मरीज संक्रमित हो चुके हैं. वहीं 75 मरीजों की जान भी जा चुकी है
जिले में हैं 172 बेड
जिले से 41 मरीजों को इलाज के लिए अन्य शहरों में रेफर किया जा चुका है. वहीं अब तक 1 लाख 73 हजार 586 लोगों की जांच की जा चुकी है. जिनमें से 1 लाख 69 हजार 612 मरीजों की जांच रिपोर्ट भी आ चुकी है. 3,974 मरीजों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. मरीजों के इलाज की बात करें तो फिरोजाबाद में एक मात्र कोविड हॉस्पिटल है. जिसकी क्षमता 172 बेड की है. इस अस्पताल में फिलहाल 77 मरीज भर्ती है, जबकि 581 मरीज होम आइसोलेट हैं.
जिले में हैं पर्याप्त साधन
जिले में संसाधनों की काफी कमी है. इस संबंध में जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आलोक शर्मा का कहना है कि कोविड अस्पताल में व्यवस्थाओं की कोई कमी नहीं है. 114 वेंटिलेटर और 30 आईसीयू भी कोविड अस्पताल में मौजूद है. इसके अलावा ऑक्सीजन गैस की भी पर्याप्त उपलब्धता है. हमारी पूरी कोशिश है कि किसी मरीज की जान न जाए.