ETV Bharat / briefs

अयोध्या में कोरोना हो रहा बेकाबू, सिटी मजिस्ट्रेट दोबारा हुए संक्रमित - अयोध्या डीएम

अयोध्या में लगातार कोरोना का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. जिसको लेकर प्रशासन सतर्क है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद दो हजार के ऊपर पहुंच गई है. डीएम अनुज कुमार झा ने कोरोना के मामलों को देखते हुए समीक्षा बैठक की है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 3:08 AM IST

अयोध्या: धार्मिक नगरी अयोध्या में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 300 नए मरीजों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद दो हजार के ऊपर पहुंच गई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. थोड़ी राहत की बात यह जरूर रही की बीते 24 घंटे में 171 लोगों को रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. शुक्रवार की दोपहर हुई जांच के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इससे पहले भी सिटी मजिस्ट्रेट संक्रमित हो गए थे. जिले में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला महिला अस्पताल को भी कोविड अस्पताल बनाने पर विचार किया जा रहा है.

तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन स्थित सभागार में स्थापित कोविड कन्ट्रोल सेन्टर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 के रोकथाम और बचाव कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस महामारी के दौरान हम सभी को बड़ी सर्तकता के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन करना है. उन्होंने कहा कि एन्टीजन, आरटीपीसीआर किट और वैक्सीन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है. निगरानी समितियों को नियमित सक्रिय रहकर लगातार सुव्यवस्थित ढंग से कार्यो को क्रियान्वित कराने की आवश्यकता है.

राहत और बचाव के साथ ही खुद को सुरक्षित रखना भी कर्मचारियों के लिए बड़ी जिम्मेदारी

डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि सभी को मास्क, फेसशील्ड और बचाव के अन्य समस्त उपायों का उपयोग करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखना है. नगर निगम के सफाई कर्मियों को भी संक्रमण से सुरक्षा के लिए मास्क, फेसशील्ड, शूज आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं. डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि बिना मास्क वाले किसी व्यक्ति को वैक्सीन सेंटर में प्रवेश न दिया जाय. इसी के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है कि टेस्टिंग के साथ-साथ संक्रमित व्यक्ति को होम आइसलेट के नियमों के बारे में विस्तार से बताया जाए. जिन लोगों को क्वाॅरंटीन किया गया है, उन्हें क्वाॅरंटीन गाइड लाइन के बारे में भी विस्तार से बताया जाए. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा घनश्याम सिंह ने कहा कि घर पर उपचार ले रहे रोगियों को मेडिसिन किट समय पर दी जाए. .

गुरुवार की शाम तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

  • 24 घण्टे में पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 300
  • 24 घण्टे में ठीक हुए मरीजों की संख्या- 171
  • नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या -1802
  • गुरुवार को लिए गए सैम्पल - 2589
  • अब तक कुल पॉजिटिव केस - 10921
  • अब तक कुल ठीक मरीज-8716
  • कुल ऐक्टिव केस - 2057

अयोध्या: धार्मिक नगरी अयोध्या में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. गुरुवार की शाम जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 300 नए मरीजों के आने के साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद दो हजार के ऊपर पहुंच गई है. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. थोड़ी राहत की बात यह जरूर रही की बीते 24 घंटे में 171 लोगों को रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. शुक्रवार की दोपहर हुई जांच के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. इससे पहले भी सिटी मजिस्ट्रेट संक्रमित हो गए थे. जिले में लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला महिला अस्पताल को भी कोविड अस्पताल बनाने पर विचार किया जा रहा है.

तैयारियों की डीएम ने की समीक्षा

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने विकास भवन स्थित सभागार में स्थापित कोविड कन्ट्रोल सेन्टर में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ कोविड-19 के रोकथाम और बचाव कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की. बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि इस महामारी के दौरान हम सभी को बड़ी सर्तकता के साथ कर्तव्यों का निर्वाहन करना है. उन्होंने कहा कि एन्टीजन, आरटीपीसीआर किट और वैक्सीन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है. निगरानी समितियों को नियमित सक्रिय रहकर लगातार सुव्यवस्थित ढंग से कार्यो को क्रियान्वित कराने की आवश्यकता है.

राहत और बचाव के साथ ही खुद को सुरक्षित रखना भी कर्मचारियों के लिए बड़ी जिम्मेदारी

डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि सभी को मास्क, फेसशील्ड और बचाव के अन्य समस्त उपायों का उपयोग करते हुए स्वयं को सुरक्षित रखना है. नगर निगम के सफाई कर्मियों को भी संक्रमण से सुरक्षा के लिए मास्क, फेसशील्ड, शूज आदि उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गए हैं. डीएम अनुज कुमार झा ने कहा कि बिना मास्क वाले किसी व्यक्ति को वैक्सीन सेंटर में प्रवेश न दिया जाय. इसी के साथ-साथ कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए आवश्यक है कि टेस्टिंग के साथ-साथ संक्रमित व्यक्ति को होम आइसलेट के नियमों के बारे में विस्तार से बताया जाए. जिन लोगों को क्वाॅरंटीन किया गया है, उन्हें क्वाॅरंटीन गाइड लाइन के बारे में भी विस्तार से बताया जाए. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा घनश्याम सिंह ने कहा कि घर पर उपचार ले रहे रोगियों को मेडिसिन किट समय पर दी जाए. .

गुरुवार की शाम तक संक्रमित मरीजों का आंकड़ा

  • 24 घण्टे में पॉजिटिव मरीजों की संख्या- 300
  • 24 घण्टे में ठीक हुए मरीजों की संख्या- 171
  • नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या -1802
  • गुरुवार को लिए गए सैम्पल - 2589
  • अब तक कुल पॉजिटिव केस - 10921
  • अब तक कुल ठीक मरीज-8716
  • कुल ऐक्टिव केस - 2057
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.