संत कबीरनगर:कहते हैं सपने उन्हीं के सच होते हैं जिनके सपनों में जान होती हैं, पंखों से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है. जी हां यह लाइन खलीलाबाद सीओ रमेश कुमार पर एकदम सटीक बैठती है, क्योंकि आज उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है वह किसी नजर से कम नहीं. पुलिस विभाग में दिनभर की भागदौड़ में रहते हुए भी सीओ रमेश कुमार ने अपनी मेहनत के बदौलत उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित होकर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया. इसके बाद पुलिस विभाग का सर गर्व से ऊंचा हो गया. जिले के पुलिसकर्मियों ने सीओ के इस कामयाबी पर मिठाई खिलाकर उनको बधाई दी. पूरे दिन क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर बधाइयों का तांता लगा रहा.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)
वर्ष 2009 में उन्होंनेजौनपुर के सिंगरामऊ स्थित राजा हरपाल सिंह इंटर कॉलेज में बतौर कृषि के प्रवक्ता पद पर नौकरी की. इस दौरान उनको प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिली. उसके बाद 2013 में उनका चयन क्षेत्राधिकारी के रूप में हुआ. आज उन्होंने अपनी मेहनत की बदौलत पीसीएस की परीक्षा में चयन होकर डिप्टी कलेक्टर का पद हासिल किया.