शाहजहांपुर: एक निजी टीवी चैनल के चुनावी डिबेट कार्यक्रम के दौरान भाजपा और बसपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. इस दौरान भाजपा और बसपा कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के बाद बसपा कार्यकर्ताओं ने रोड जाम कर दिया. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई की बात की है.
आपस में भिड़े बीजेपी और बसपा कार्यकर्ता......
- दरअसल थाना सदर बाजार क्षेत्र के फिल्मी बाग रामलीला मैदान में एक निजी चैनल का चुनावी कार्यक्रम चल रहा था.
- यह डिबेट कार्यक्रम लाइव दिखाया जा रहा था, इसी दौरान किसी बात को लेकर भाजपा और बसपा के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए.
- इसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई, जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने बसपा के एक कार्यकर्ता की जमकर पिटाई कर दी.
- जमकर हुई मारपीट और हंगामे के बाद बीएसपी कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर दिया.
- सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामे को शांत कराया, फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच की बात कह रही है.
- इस मामले में पुलिस का कोई भी आला अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है, लेकिन वीडियो में साफ जाहिर हो रहा है कि, किस तरह से भाजपा के कार्यकर्ता एक बसपा के कार्यकर्ता की जमकर धुनाई कर रहे हैं.