ETV Bharat / briefs

बदायूं: वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने युवक के सिर पर मारा डंडा - up police

घायल युवक.
author img

By

Published : Jun 2, 2019, 8:10 PM IST

Updated : Jun 3, 2019, 8:44 AM IST

2019-06-02 19:50:27

दातागंज से बदायूं जा रहा था युवक

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक के सिर पर मारा डंडा.

बदायूं: प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था सुधारने के लिए भले ही कितने बड़े-बड़े दावे क्यों न कर रही हो लेकिन पुलिस की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला थाना मूसाझाग का है, जहां उत्तर प्रदेश पुलिस की दबंगई सामने आई है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने एक युवक के सिर पर डंडा मारा,जिससे युवक का सिर फट गया. इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. घायल व्यक्ति तेजपाल ग्राम दौरी रसूलपुर निवासी है. युवक दातागंज से बदायूं की तरफ जा रहा था. इस दौरान चेकिंग कर रहे प्रमोद गंगवार ने डंडा उसके सिर पर मार दिया. इसके बाद वह वहां से गायब हो गया. इससे आक्रोशित लोगों थाने के सामने दर्जनों की संख्या में एकत्र होकर हंगामा किया.शोर शराबा सुनकर एसओ ललित कुमार, एसआई जितेंद्र कुमार थाने के बाहर पहुंचे और भीड़ को शांत रहने की अपील की, लेकिन भीड़ हंगामे पर अतुर रही मूसाझाग थाना इंचार्ज के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ. इस मामले में घायल युवक की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.

2019-06-02 19:50:27

दातागंज से बदायूं जा रहा था युवक

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने युवक के सिर पर मारा डंडा.

बदायूं: प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था सुधारने के लिए भले ही कितने बड़े-बड़े दावे क्यों न कर रही हो लेकिन पुलिस की दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही. ताजा मामला थाना मूसाझाग का है, जहां उत्तर प्रदेश पुलिस की दबंगई सामने आई है. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मी ने एक युवक के सिर पर डंडा मारा,जिससे युवक का सिर फट गया. इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा किया. घायल व्यक्ति तेजपाल ग्राम दौरी रसूलपुर निवासी है. युवक दातागंज से बदायूं की तरफ जा रहा था. इस दौरान चेकिंग कर रहे प्रमोद गंगवार ने डंडा उसके सिर पर मार दिया. इसके बाद वह वहां से गायब हो गया. इससे आक्रोशित लोगों थाने के सामने दर्जनों की संख्या में एकत्र होकर हंगामा किया.शोर शराबा सुनकर एसओ ललित कुमार, एसआई जितेंद्र कुमार थाने के बाहर पहुंचे और भीड़ को शांत रहने की अपील की, लेकिन भीड़ हंगामे पर अतुर रही मूसाझाग थाना इंचार्ज के माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ. इस मामले में घायल युवक की ओर से पुलिस को तहरीर नहीं मिली है.

Intro:बदायूँ:बाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक सिर पर मारा डंडा
Body:बदायूँ:बाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक सिर पर मारा डंडा



बदायूं: जिले के थाना मूसाझाग की पुलिस की दबंगई
बाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक युवक सिर पर मारा डंडा
डंडा लगने से युवक का सिर फट गया जिससे उसकी मोटरसाइकिल गिर गयी और कफही चोटे आयी
राहगीरो में इस बात को लेके आक्रोश पनपा
घायल व्यक्ति का नाम तेजपाल ग्राम दौरी रसूलपुर का रहने वाला है दातागंज से बदायूं की तरफ जा रहा था उसी दौरान चेकिंग कर रहे प्रमोद गंगवार ने हाथ में लिए हुए डंडा उसके सिर में मार दिया जिससे वह गायब हो गया
मूसाझाग थाने के इंचार्ज ने माफी मांग कर मामले को किया शांत
पीड़ित अभी पुलिस कस्टडी में है पुलिस किसी से मिलने नहीं दे रही हैConclusion:Viweal, bait
Barking news
Up
Hemant Kumar
DataganjBadaun
Mo.9761656228
Last Updated : Jun 3, 2019, 8:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.