ETV Bharat / briefs

बांदा: सपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए मिर्जापुर से पूर्व सांसद बालकुमार पटेल - Banda Chitrakoot Parliamentary Constituency

बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से भाजपा के इलाहाबाद सांसद श्यामाचरण को सपा से प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सपा की साइकिल छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम कर आज बाल कुमार पटेल बांदा पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर बालकुमार पटेल का जिले भर के कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

पूर्व सपा सांसद बालकुमार पटेल
author img

By

Published : Mar 26, 2019, 3:30 AM IST

बांदा: भाजपा से सपा में आए श्यामाचरण गुप्ता को बांदा से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद सपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मिर्जापुर से पूर्व सपा सांसद व डकैत ददुवा के भाई बालकुमार पटेल कांग्रेस से बांदा-चित्रकूट की लोकसभा का टिकट मिलने के बाद आज बांदा पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर बालकुमार पटेल का जिले भर के कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है और कांग्रेसियों ने बालकुमार पटेल का फूल माला डालकर और मिठाई खिलाकर पुरानी कड़वाहट भुला दी है .

कांग्रेस में शामिल हुए बालकुमार पटेल

जिले के कई क्षेत्रों में बाल कुमार ने अपने लाव लश्कर के साथ ना सिर्फ कांग्रेसियों से मुलाकात की बल्कि जनता से भी जुड़ने की कवायद शुरू की. मुख्यालय में मीडिया के सवालों पर बाल कुमार ने बेबाकी से जवाब दिया और कांग्रेस की नीतियों को गरीबों का हितैषी बताया. तो वहीं बांदा से चित्रकूट संसदीय सीट पर कांग्रेस का कब्जा कराने की भी दावेदारी की.

दस्यु सरगना ददुआ के सगे भाई होने के सवाल पर बाल कुमार ने सीधे तौर पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं पर ही हमला बोला. बालकुमार ने कहा कि एक अरसा पहले वह बांदा से ही रायबरेली का रुख कर चुके थे. और बड़े भाई ददुआ से उनका कोई संबंध नहीं रहा और ना ही उनके खुद के ऊपर किसी भी तरह का कोई आरोप आज तक दर्ज हुआ है. आज जो सवाल उठा रहे हैं ददुआ के समय पर वह खुद ददुआ से आशीर्वाद लेकर चुनाव जीते थे. विरोधी अपना गिरेबान झांक कर देखें कि किसकी बदौलत विधायक सांसद और मंत्री बने. मेरे पास वह सभी सबूत हैं जो मैं विरोधियों को दे सकता हूं.

वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ने के मामले में कहा कि राजनीति में पार्टी छोड़ने का कारण भी होता है और नहीं भी. मुझे लोकसभा का चुनाव बांदा-चित्रकूट से लड़ना था. मैंने 14 साल समाजवादी पार्टी की सेवा की लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला.

बांदा: भाजपा से सपा में आए श्यामाचरण गुप्ता को बांदा से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद सपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मिर्जापुर से पूर्व सपा सांसद व डकैत ददुवा के भाई बालकुमार पटेल कांग्रेस से बांदा-चित्रकूट की लोकसभा का टिकट मिलने के बाद आज बांदा पहुंचे. कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर बालकुमार पटेल का जिले भर के कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है और कांग्रेसियों ने बालकुमार पटेल का फूल माला डालकर और मिठाई खिलाकर पुरानी कड़वाहट भुला दी है .

कांग्रेस में शामिल हुए बालकुमार पटेल

जिले के कई क्षेत्रों में बाल कुमार ने अपने लाव लश्कर के साथ ना सिर्फ कांग्रेसियों से मुलाकात की बल्कि जनता से भी जुड़ने की कवायद शुरू की. मुख्यालय में मीडिया के सवालों पर बाल कुमार ने बेबाकी से जवाब दिया और कांग्रेस की नीतियों को गरीबों का हितैषी बताया. तो वहीं बांदा से चित्रकूट संसदीय सीट पर कांग्रेस का कब्जा कराने की भी दावेदारी की.

दस्यु सरगना ददुआ के सगे भाई होने के सवाल पर बाल कुमार ने सीधे तौर पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं पर ही हमला बोला. बालकुमार ने कहा कि एक अरसा पहले वह बांदा से ही रायबरेली का रुख कर चुके थे. और बड़े भाई ददुआ से उनका कोई संबंध नहीं रहा और ना ही उनके खुद के ऊपर किसी भी तरह का कोई आरोप आज तक दर्ज हुआ है. आज जो सवाल उठा रहे हैं ददुआ के समय पर वह खुद ददुआ से आशीर्वाद लेकर चुनाव जीते थे. विरोधी अपना गिरेबान झांक कर देखें कि किसकी बदौलत विधायक सांसद और मंत्री बने. मेरे पास वह सभी सबूत हैं जो मैं विरोधियों को दे सकता हूं.

वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ने के मामले में कहा कि राजनीति में पार्टी छोड़ने का कारण भी होता है और नहीं भी. मुझे लोकसभा का चुनाव बांदा-चित्रकूट से लड़ना था. मैंने 14 साल समाजवादी पार्टी की सेवा की लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला.

Intro:SLUG- मुझ पर उंगली उठाने वाले पहले अपना गिरेवान झांके की किसकी बदौलत विधायक, सासंद और मंत्री, सारे प्रमाण हैं मेरे पास
PLACE- BANDA
REPORT- ANAND TIWARI
DATE-25.03.19
ANCHOR-

एंकर- भाजपा से सपा में आए श्यामाचरण गुप्ता को बांदा से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद सपा को छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए मिर्जापुर से पूर्व सपा सांसद व डकैत ददुवा के भाई बालकुमार पटेल कांग्रेस से बांदा-चित्रकूट की लोकसभा का टिकट मिलने के बाद आज बांदा पहुंचे । कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर बालकुमार पटेल का जिले भर के कांग्रेसियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया है और कांग्रेसियों ने बालकुमार पटेल का फूल माला डालकर और मिठाई खिलाकर पुरानी कड़वाहट भुला दी है । तो वही दस्यु ददुआ का बैकग्राउंड साथ होने के सवाल पर बाल कुमार ने भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। बालकुमार पटेल ने कहा मुझ पर उंगली उठाने वाली विरोधी पहले अपना गिरेबान झांक कर देखें कि किसकी बदौलत पहले वो विधायक,सांसद और मंत्री बने हैं मैं इसका भी प्रमाण दे सकता हूं और मैं उन विरोधियों को प्रमाण दूंगा। मैं तो दस्यु ददुआ के परिवार का हूं, छोटा भाई हूं, मैं तो उनसे दूर नहीं हो सकता। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी छोड़ने के मामले में कहा कि राजनीति में पार्टी छोड़ने का कारण भी होता है और नहीं भी। मुझे लोकसभा का चुनाव बांदा-चित्रकूट से लड़ना था । मैंने 14 साल समाजवादी पार्टी की सेवा की लेकिन मुझे टिकट नहीं मिला ।




Body:वीओ- आपको बता दें बांदा चित्रकूट संसदीय क्षेत्र से भाजपा के इलाहाबाद सांसद श्यामाचरण को सपा से प्रत्याशी बनाए जाने पर सपा की साइकिल छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम कर आज बाल कुमार पटेल बांदा पहुंचे थे । जिले के कई क्षेत्रों में बाल कुमार ने अपने लाव लश्कर के साथ ना सिर्फ कांग्रेसियों से मुलाकात की बल्कि जनता से भी जुड़ने की कवायद शुरू की । मुख्यालय में मीडिया के सवालों पर बाल कुमार ने बेबाकी से जवाब दिया और कांग्रेस की नीतियों को गरीबों का हितैषी बताया । तो वहीं बांदा से चित्रकूट संसदीय सीट पर कांग्रेस का कब्जा कराने की भी दावेदारी की । दस्यु सरगना ददुआ के सगे भाई होने के सवाल पर बाल कुमार ने सीधे तौर पर सवाल उठाने वाले विपक्षी नेताओं पर ही हमला बोल दिया। बालकुमार ने कहा कि एक अरसा पहले वह बांदा से ही रायबरेली का रुख कर चुके थे और बड़े भाई ददुआ से उनका कोई संबंध नहीं रहा और ना ही उनके खुद के ऊपर किसी भी तरह का कोई आरोप आज तक दर्ज हुआ है। सवाल उठाने वालों पर हमलावर होते हुए बालकुमार का कहना था है कि आज जो सवाल उठा रहे हैं ददुआ के समय पर वह खुद ददुआ से आशीर्वाद लेकर चुनाव जीते थे। विरोधी अपना गिरेबान झांक कर देखें कि किसकी बदौलत विधायक सांसद और मंत्री बने मेरे पास वह सभी सबूत हैं जो मैं विरोधियों को दे सकता हूं।





Conclusion:वीओ- वहीं बीजेपी द्वारा राहुल गांधी की संपत्ति को लेकर उठ रहे सवालों पर बालकुमार पटेल और उनके साथ मौजूद चित्रकूट के जिला अध्यक्ष पंकज मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी पर आरोप लगाने वाले पहले खुद को देखें। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पहले अपने बेटे की प्रॉपर्टी देखें कि उनकी प्रॉपर्टी कितने गुना बढ़ गई इसके बाद राहुल गांधी को वो घेरें। इस समय बीजेपी सरकार पूरी तरह से राहुल गांधी से घबराई हुई है और इसी को लेकर उन पर आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं । इससे कोई फर्क नहीं पड़ता यह सब गलत आरोप है।

बाईट- बालकुमार पटेल, कांग्रेस प्रत्यासी
बाईट- पंकज मिश्रा, कांग्रेस, जिलाध्यक्ष चित्रकूट

ANAND TIWARI
BANDA
9795000076
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.