संत कबीर नगर: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू की रिहाई की मांग तेज होती जा रही है. बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यालय पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया. वहीं कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन ई-मेल द्वारा भेजा. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई जल्द नहीं होती है, तो कांग्रेस कार्यकर्ता वृहद आंदोलन करने पर बाध्य होंगे.
कांग्रेस कार्यालय पर जिलाध्यक्ष प्रवीण चंद्र पांडे के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया. बता दें कि कुछ दिनों पूर्व प्रवासी मजदूरों को भेजने के लिए कांग्रेस पार्टी ने 1000 बसों का इंतजाम किया था. कुछ बसों के कागज फर्जी पाए गए थे, जिसके बाद कांग्रेस के कई कार्यकर्ताओं पर मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं प्रदेश अध्यक्ष को मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा गया था.
इसे भी पढ़ें-हाय रे! स्वास्थ्य विभाग, जिंदा को मुर्दा बताकर घर भिजवा दिया दूसरे का शव