लखनऊ : 2019 लोकसभा चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी कमर कस ली है. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आज यूपी कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित की गई है. इस बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी, सलमान खुर्शीद संजय सिंह व राजीव शुक्ला समेत अन्य नेता भी बैठक में शामिल हैं.
यूपी कांग्रेस मुख्यालय में हो रही महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी लोकसभा चुनाव में किस प्रकार से चुनाव मैदान में जाए और जनता का विश्वास हासिल करें, इसको लेकर बैठक में चर्चा हो रही है. खास बात यह है कि इस बैठक में तमाम सारी अन्य समितियों की बैठकें होंगी, जिनमें मुख्य रूप से चुनाव घोषणा पत्र, चुनाव प्रबंधन कमेटी, कांग्रेस कैंपेन कमेटी और को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक भी हो रही है.
चुनाव प्रबंधन की बैठक के साथ मीडिया प्रबंधन की बैठक भी होगी, जिसमें पार्टी के तमाम बड़े नेता अपने-अपने विचार रखेंगे. इसके बाद पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों के साथ चुनाव मैदान में उतरने का फैसला करेगी.