रायबरेली : जिले के ऊंचाहार में गुरुवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी सोनिया गांधी के समर्थन में एक जनसभा आयोजित की. इसमें शिरकत करने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पहुंचीं. जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी और पीएम मोदी पर जमकर तंज कसा और भाजपा की नीतियों को किसान विरोधी करार दिया.
जानिए क्या कहा प्रियंका गांधी ने
- रायबरेली और अमेठी के लोग भले ही किसी भी राजनीतिक दल के कार्यकर्ता और पदाधिकारी हो पर हर किसी को इस बात का इल्म है कि रायबरेली के विकास में सोनिया गांधी का बड़ा योगदान रहा.
- यही कारण है दलगत विचारधारा से उठकर हर लोकसभा चुनाव में सोनिया गांधी का समर्थन लोग करते रहे हैं और इस चुनाव में भी यही देखने को मिल रहा है.
- पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच भले ही प्रदेशभर में गठबंधन हुआ था पर रायबरेली के ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस और सपा दोनों ने अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा था
- समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी रहे मनोज कुमार पांडे ने इस सीट से जीत दर्ज की थी.