सहारनपुर: जिले में पिछले 27 दिनों से चल रहे छात्र संघर्ष समिति के धरने पर 16 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे 2 छात्रों की हालत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को अभी तक चिकित्सा विभाग का कोई भी डॉक्टर या अधिकारी देखने नहीं आया है. छात्र संघर्ष समिति विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठी है. दलित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल भारती ने छात्र संघर्ष समिति को धरने में समर्थन दिया है. समर्थन देने पहुंचे राहुल भारती ने सरकार और जिला प्रशासन को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि छात्रों को कोई भी नुकसान पहुंचा तो इसके लिए सरकार और जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा.
16 दिनों से बैठे थे भूख हड़ताल पर
सहारनपुर में पिछले 27 दिनों से लगातार छात्र संघर्ष समिति का धरना हकीकत नगर स्थल पर जारी है. दरअसल छात्र संघर्ष समिति के छात्रों की मांग है कि 2019 और 2020 की छात्रवृत्ति जो कि अभी तक नहीं आई है, उसे जल्द से जल्द दिया जाए. साथ ही सभी को समान शिक्षा का अधिकार दिया जाए. इसके साथ ही यह भी मांग है कि जिस तरीके से सरकार ने 60 फीसद अंक आने वाले बच्चों को ही छात्रवृत्ति देने की बात कही है, उस कानून को खत्म किया जाना चाहिए.