ETV Bharat / briefs

सीएमओ ने कोविड-19 मरीजों के घर-घर जाकर किया जागरूक

मुजफ्फरनगर में सीएमओ ने गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना को लेकर जागरूक किया. उन्होंने लोगों से कहा कि घर में रहकर भी इस बीमारी से लड़ा जा सकता है. लोगों को झोलाछापों के चक्कर में नहीं पड़ना चाहिए.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 15, 2021, 7:28 PM IST

मुजफ्फरनगर: जनपद में कोरोना की चपेट में आए लोगों का हाल जानने के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार खुद ही गांवों में निकल गए. उन्होंने घर-घर जाकर कई मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने यह भी पता किया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आरआरटी की टीमें यहां अन्य सेवाएं पहुंचा रही हैं या नहीं. उन्होंने गांव में झोलाछापों से कोरोना का उपचार न करवाने की अपील की. साथ ही सरकारी चिकित्सकों की सलाह लेने की बात भी कही.

यह भी पढ़ें: कार में गाने की धुन पर मशगूल थे युवक, ट्रक से टक्कर के बाद 3 की मौत



सीएमओ ने कोविड-19 मरीजों का घर-घर जाकर जाना हाल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने गांवों में कोरोना बीमारी की चपेट में आए कई लोगों के घर जाकर उमसे संपर्क किया. उन्होंने सबके स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने कहा कि घर में ही होम आइसोलेट मरीज अगर समय से सही दवाई ले तो कोरोना की जंग जीती जा सकती है. उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अब ऐसी व्यवस्था की है कि देहात में ही ब्लॉक स्तर पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. गांवों में आशा बहन की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों की मॉनिटरिंग करेगी. उनके शरीर का तापमान और ऑक्सीजन नापकर सीएचसी या पीएचसी पर तत्काल चिकित्सक को रिपोर्ट देगी. जिस भी मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम पाया जाएगा, उसे तत्काल ही निकट के सीएचसी या पीएचसी से ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाएगी.

सही उपचार से मिलेगी विजय

उन्होंने कहा कि टीकाकरण गांव के लोग जागरूकता के साथ करवाएं. उन्होंने गांव वालों को बताया कि सही चिकित्सा पद्धति और उपचार के साथ इस बीमारी पर विजय पाई जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को मनोबल के साथ इस बीमारी से लड़ना है. मास्क का प्रयोग करना है और हाथ धोने की आदत को बढ़ाना है. गांव में निगरानी समितियों और ग्राम प्रधान को अपने गांव में साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण को लेकर मेहनत के साथ गंभीरता से कार्य करना होगा.

मुजफ्फरनगर: जनपद में कोरोना की चपेट में आए लोगों का हाल जानने के लिए शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार खुद ही गांवों में निकल गए. उन्होंने घर-घर जाकर कई मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में फीडबैक लिया. उन्होंने यह भी पता किया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आरआरटी की टीमें यहां अन्य सेवाएं पहुंचा रही हैं या नहीं. उन्होंने गांव में झोलाछापों से कोरोना का उपचार न करवाने की अपील की. साथ ही सरकारी चिकित्सकों की सलाह लेने की बात भी कही.

यह भी पढ़ें: कार में गाने की धुन पर मशगूल थे युवक, ट्रक से टक्कर के बाद 3 की मौत



सीएमओ ने कोविड-19 मरीजों का घर-घर जाकर जाना हाल

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने गांवों में कोरोना बीमारी की चपेट में आए कई लोगों के घर जाकर उमसे संपर्क किया. उन्होंने सबके स्वास्थ्य का हाल जाना. उन्होंने कहा कि घर में ही होम आइसोलेट मरीज अगर समय से सही दवाई ले तो कोरोना की जंग जीती जा सकती है. उन्होंने गांव के लोगों से कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अब ऐसी व्यवस्था की है कि देहात में ही ब्लॉक स्तर पर ऑक्सीजन की सप्लाई की जाएगी. गांवों में आशा बहन की टीम घर-घर जाकर बीमार लोगों की मॉनिटरिंग करेगी. उनके शरीर का तापमान और ऑक्सीजन नापकर सीएचसी या पीएचसी पर तत्काल चिकित्सक को रिपोर्ट देगी. जिस भी मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम पाया जाएगा, उसे तत्काल ही निकट के सीएचसी या पीएचसी से ऑक्सीजन की व्यवस्था कराई जाएगी.

सही उपचार से मिलेगी विजय

उन्होंने कहा कि टीकाकरण गांव के लोग जागरूकता के साथ करवाएं. उन्होंने गांव वालों को बताया कि सही चिकित्सा पद्धति और उपचार के साथ इस बीमारी पर विजय पाई जा रही है. उन्होंने कहा कि लोगों को मनोबल के साथ इस बीमारी से लड़ना है. मास्क का प्रयोग करना है और हाथ धोने की आदत को बढ़ाना है. गांव में निगरानी समितियों और ग्राम प्रधान को अपने गांव में साफ-सफाई और स्वच्छ वातावरण को लेकर मेहनत के साथ गंभीरता से कार्य करना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.