ETV Bharat / briefs

कल भी वाराणसी में रहेंगे सीएम योगी, कोविड पॉजिटिव परिवार से मिलेंगे - वाराणसी सीएम का कार्यक्रम

सीएम योगी आज वाराणसी में थे और कल भी रहेंगे. अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया, जिनका कल सीएम योगी निरीक्षण करेंगे. मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने पीएचसी प्रभारी चिरईगांव को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 24, 2021, 8:56 PM IST

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर और कुछ कोविड पॉजिटिव रहे परिवार से मिलेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: BHU के डॉक्टरों ने लोगों को बांटा कोविड-19 प्रिवेशन किट, किया जागरूक



सफाई का रखें पूरा ध्यान

पीएचसी चिरईगांव पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डॉ. अमित कुमार सिंह को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि साफ-सफाई में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी. शौचालय, हैंड वास बेसिन, दवा वितरण कक्ष, कोरोना वैक्सीनेशन स्थल सहित पूरा चिकित्सालय परिसर साफ-सुथरा होना चाहिए. वैक्सीनेशन स्थल पर पंजीकरण से लेकर इंजेक्शन लगाने तक सब कुछ व्यवस्थित दिखे. वहां पर तैनात चिकित्सक को वैक्सीन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. यही व्यवस्था अन्य पटलों पर भी दिखनी चाहिए.

गंदगी हटाने का किया गया कार्य

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव को साफ-सफाई में सहयोग के लिए बीस सफाईकर्मियों को पीएचसी पर लगाने के लिए निर्देशित किया. सीडीओ बरियासनपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव रहने वालों के घर और ब्लॉक कार्यालय में भी गए. वहां बीडीओ को साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, सीएचसी नरपतपुर पर भी साफ-सफाई का कार्य जारी रहा. निरीक्षण करने एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर, डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने पीएचसी चिरईगांव का भी दोपहर तीन बजे निरीक्षण किया. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से पीएचसी चिरईगांव और ब्लॉक कार्यालय चिरईगांव के सामने से गंदगी हटाने और गड्ढा पाटने का कार्य कराया गया.


गाड़ियां हटाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीएचसी चिरईगांव के निरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के परीक्षण के लिए मॉकड्रिल कर खामियां परखी गईं. मुख्यमंत्री के पीएचसी पर प्रवेश और वहां से निकलने वाले रूट सहित पुलिस चौकी चिरईगांव के समीप बरियासनपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव परिवार के घर तक की सुरक्षा का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. रास्ते में दिखने वाली गंदगी हटाने और चौकी के पास सड़क के किनारे खड़े वाहनों को हटवाने के लिए थाना अध्यक्ष चौबेपुर से कहा गया.

वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतपुर और कुछ कोविड पॉजिटिव रहे परिवार से मिलेंगे. इसको लेकर प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को तैयारियों का जायजा लिया.

यह भी पढ़ें: BHU के डॉक्टरों ने लोगों को बांटा कोविड-19 प्रिवेशन किट, किया जागरूक



सफाई का रखें पूरा ध्यान

पीएचसी चिरईगांव पहुंचे मुख्य विकास अधिकारी मधुसूदन हुल्गी ने पीएचसी प्रभारी चिरईगांव डॉ. अमित कुमार सिंह को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि साफ-सफाई में थोड़ी भी लापरवाही बर्दाशत नहीं होगी. शौचालय, हैंड वास बेसिन, दवा वितरण कक्ष, कोरोना वैक्सीनेशन स्थल सहित पूरा चिकित्सालय परिसर साफ-सुथरा होना चाहिए. वैक्सीनेशन स्थल पर पंजीकरण से लेकर इंजेक्शन लगाने तक सब कुछ व्यवस्थित दिखे. वहां पर तैनात चिकित्सक को वैक्सीन के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. यही व्यवस्था अन्य पटलों पर भी दिखनी चाहिए.

गंदगी हटाने का किया गया कार्य

मुख्य विकास अधिकारी ने प्रभारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत चिरईगांव को साफ-सफाई में सहयोग के लिए बीस सफाईकर्मियों को पीएचसी पर लगाने के लिए निर्देशित किया. सीडीओ बरियासनपुर गांव में कोरोना पॉजिटिव रहने वालों के घर और ब्लॉक कार्यालय में भी गए. वहां बीडीओ को साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. वहीं, सीएचसी नरपतपुर पर भी साफ-सफाई का कार्य जारी रहा. निरीक्षण करने एडीएम प्रशासन, एसडीएम सदर, डिप्टी डायरेक्टर पंचायती राज, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी पहुंचे. पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने पीएचसी चिरईगांव का भी दोपहर तीन बजे निरीक्षण किया. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से पीएचसी चिरईगांव और ब्लॉक कार्यालय चिरईगांव के सामने से गंदगी हटाने और गड्ढा पाटने का कार्य कराया गया.


गाड़ियां हटाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पीएचसी चिरईगांव के निरीक्षण कार्यक्रम की तैयारियों के परीक्षण के लिए मॉकड्रिल कर खामियां परखी गईं. मुख्यमंत्री के पीएचसी पर प्रवेश और वहां से निकलने वाले रूट सहित पुलिस चौकी चिरईगांव के समीप बरियासनपुर निवासी कोरोना पॉजिटिव परिवार के घर तक की सुरक्षा का अधिकारियों ने निरीक्षण किया. रास्ते में दिखने वाली गंदगी हटाने और चौकी के पास सड़क के किनारे खड़े वाहनों को हटवाने के लिए थाना अध्यक्ष चौबेपुर से कहा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.