लखनऊ: बुधवार को सीएम योगी ने अपने आवास पर नवनिर्वाचित सांसदों के सम्मान में भोज का आयोजन किया. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूरे देश के अंदर अनुमान था कि भारतीय जनता पार्टी अपने दम पर 300 से अधिक सीटें पाएगी. वह हुआ है. देश की जनता ने पीएम मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट किया.
सीएम योगी ने कहा कि-
- अकेले भारतीय जनता पार्टी ने 303 सीटें हासिल की हैं.
- सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि 303 में 64 सीटें उत्तर प्रदेश से आप लोगों ने दी हैं.
- आप सब को हृदय से बधाई देता हूं. आप सबका अभिनंदन करता हूं.
- यह एक परिचयात्मक बैठक थी. संगठन के साथ में आप सभी का एक सामान्य परिचय हो जाए.
- इसके बाद शपथ ग्रहण का कार्यक्रम संपन्न होगा. आगे फिर संसद का सत्र चलेगा.
- उम्मीद करता हूं कि आप सब यूपी और अपने अपने क्षेत्र का विकास करेंगे.
सांसद सुब्रत पाठक ने कहा कि-
- कन्नौज के नवनिर्वाचित सांसद सुब्रत पाठक से जब यह पूछा गया कि अपने डिम्पल यादव को हराया है.
- मोदी मंत्रिमंडल में शामिल करने का कोई संदेश मिला तो उन्होंने कहा कि हम बहुत छोटे परिवार से आते हैं सांसद बनना भी मेरे लिए बहुत बड़ी बात है.
- पार्टी और संगठन ने मुझे इस लायक समझा और चुनाव लड़ाया और आज हम संसद पहुंच गए हैं.
- सुब्रत पाठक ने कहा कि कन्नौज की जनता ने उन्हें सांसद के रूप में चुना है वह कन्नौज की खोई हुई पहचान को वापस दिलाने का काम करेंगे.
- कन्नौज में इत्र के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वह हर संभव प्रयास करेंगे.
मीटिंग से निकले सांसदों से बात की गई तो सभी ने लगभग एक ही बात कही. सबने कहा कि योगी जी ने एक परिचयात्मक बैठक के लिए हम लोगों को आमंत्रित किया था. गोरखपुर के नवनिर्वाचित सांसद रवि किशन, पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, रीता बहुगुणा जोशी, गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह, यूपी बीजेपी अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि परिचयात्मक बैठक थी.