बलिया : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के लिए राजनीतिक पार्टियां धुआंधार चुनावी रैलियां कर रही हैं. इसी क्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोसी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी हरि नारायण कुशवाहा के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. मंच से लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
जानें, क्या बोले सीएम योगी
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कांग्रेस पार्टी के एक मामा हैं मिशेल क्रिश्चियन, जिन्होंने देश में कांग्रेस की सरकार में हेलीकॉप्टर घोटाला किया, उसमें दलाली ली और इटली भाग गए थे, लेकिन मोदी जी ने उन्हें इटली से लाकर जेल में बंद करवा दिया है.
- उन्होंने कहा कि लोगों को भय है कि अभी सिर्फ मामा जेल गए हैं, अगर मोदी सरकार दोबारा आ गई तो कहीं भांजे भी जेल न चले जाएं.
- उन्होंने कहा कि मामा भांजे की जोड़ी महाभारत काल से ही देश को परेशान करती चली आ रही है.
- उन्होंने कहा कि जितने दलाल हैं, सब शकुनि हैं इसलिए दुर्योधन और दुशासन डरे हुए हैं कि कहीं मोदी जी दोबारा न आ जायें. सब में भय है कि शकुनि तो जेल में जाएंगे ही, दुर्योधन और दुशासन भी जेल में न चले जाएं.