ETV Bharat / briefs

आगरा: 'गौरांश' की प्रस्तुति के बाद ताज महोत्सव में गूंजी तालियां - यूपी न्यूज

आगरा ताज महोत्सव में प्रस्तुति देने जीजी मां के लड्डू पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी से खास बातचीत करते हुए अपने कई अनुभव साझा किए. छोटा पैकेट और बड़ा धमाका, लिटिल चुलबुल पाण्डे जैसी उपाधि पाने वाले गौरांश ने जीजी मां में 'लड्डू', मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में किरदार निभाया है.

child artist gauransh
author img

By

Published : Feb 25, 2019, 2:16 PM IST

आगरा: ताजनगरी के 6 वर्षीय गौरांश का जलवा माया नगरी में छाया हुआ है. सोनी टीवी के सुपर डांसर चैप्टर 2 और जीटीवी के डांस इण्डिया डांस में तालियां बटोरीं. छोटा पैकेट और बड़ा धमाका, लिटिल चुलबुल पाण्डे जैसे उपाधी पाने वाले गौरांश ने जीजी मां में 'लड्डू', मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में आ रहे हैं.

ताज महोत्सव में गौरांश.


आगरा के बेलनगंज निवासी गौरांश कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वह हाल में मायानगरी से ताजनगरी आए और ताज महोत्सव में एक छोटी सी प्रस्तुति देकर उन्होंने खूब तालियां बटोरी. फिल्म मणिकर्णिका में भी गौरांश के अभिनय की खूब तारीफ हुई.ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान गौरांश ने बताया कि 'जीजी मां' में 'लड्डू', मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में 'अच्छे' का किरदार निभाने में बहुत आनंद आया.

उन्होंने मणिकर्णिका फिल्म में कंगना राणावत के साथ काम करने का भी अच्छा अनुभव था.उन्होंने आगे बताया कि वह एक बड़े मेगास्टार फिल्मों में काम कर रहे हैं. जो डकैतों और पीरियड पर आधारित है. साथ ही अपने उम्र के बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दी.

आगरा: ताजनगरी के 6 वर्षीय गौरांश का जलवा माया नगरी में छाया हुआ है. सोनी टीवी के सुपर डांसर चैप्टर 2 और जीटीवी के डांस इण्डिया डांस में तालियां बटोरीं. छोटा पैकेट और बड़ा धमाका, लिटिल चुलबुल पाण्डे जैसे उपाधी पाने वाले गौरांश ने जीजी मां में 'लड्डू', मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में आ रहे हैं.

ताज महोत्सव में गौरांश.


आगरा के बेलनगंज निवासी गौरांश कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. वह हाल में मायानगरी से ताजनगरी आए और ताज महोत्सव में एक छोटी सी प्रस्तुति देकर उन्होंने खूब तालियां बटोरी. फिल्म मणिकर्णिका में भी गौरांश के अभिनय की खूब तारीफ हुई.ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान गौरांश ने बताया कि 'जीजी मां' में 'लड्डू', मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में 'अच्छे' का किरदार निभाने में बहुत आनंद आया.

उन्होंने मणिकर्णिका फिल्म में कंगना राणावत के साथ काम करने का भी अच्छा अनुभव था.उन्होंने आगे बताया कि वह एक बड़े मेगास्टार फिल्मों में काम कर रहे हैं. जो डकैतों और पीरियड पर आधारित है. साथ ही अपने उम्र के बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई पर ध्यान देने की नसीहत दी.

Intro:आगरा।
ताजनगरी के 6 वर्षीय गौरांश का जलवा माया नगरी में छाया हुआ है। सोनी टीवी के सुपर डांसर चैप्टर 2 और जीटीवी के डांस इण्डिया डांस में तालियां बटोरीं। छोटा पैकेट और बड़ा धमाका, लिटिल चुलबुल पाण्डे जैसे उपाधी पाने वाले गौरांश ने जीजी मां में 'लड्डू', मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में 'अच्छे' और स्टार प्लस पर आ रहे 'महाराज की जय हो' सीरियल में 'सहदेव' का किरदार कर रहे हैं। डांसिंग और अभिनय से धमाल मचाने वाले गौरांश जल्द ही अंग्रेजी हुकूमत के समय की एक डकैतों पर आधारित फिल्म में 'कैशू' नाम के करेक्टर में दिखेंगे। डांस और सीरियल में अपने अभिनय के दम पर दर्शकों में के दिल में जगह बनाने वाले गौरांश की मणिकर्णिका फिल्म में भी अभिनय की खूब तारीफ हुई है। ईटीवी भारत ने आगरा का माया नगरी में जलवा दिखाने वाले गौरांश शर्मा से विशेष बातचीत की।


Body:आगरा के बेलनगंज निवासी छह वर्षीय गौरांश शर्मा के पिता तरुण शर्मा और माता सोनिया शर्मा हैं। दिलकश डांस स्टेप और अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाले गौरांश शर्मा कई बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। वह हाल में मायानगरी से ताजनगरी आए और ताज महोत्सव में एक छोटी सी प्रस्तुति देकर उन्होंने खूब तालियां बटोरी।
गौरांश ने बताया कि 'जीजी मां' में 'लड्डू', मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव में 'अच्छे' का किरदार निभाने में बहुत आनंद आया। अब मैंने मणिकर्णिका फिल्म में कंगना राणावत के साथ काम किया। यह बहुत ही अच्छा था। इस फिल्म में मेरा सिर्फ 10 मिनट का रोल था।
गौरांश शर्मा से अपने फ्यूचर प्रोजेक्ट के बारे में बात की तो वह बोले कि वह सिर्फ सस्पेंस है। इस बारे में कुछ नहीं बता सकते हैं। लेकिन बाद में उन्होंने कहा कि वह एक बड़े मेगास्टार फिल्में में काम कर रहे हैं।जो डकैतों पर आधारित एक पीरियड फिल्म है। इसके साथ ही सीरियल 'महाराज की जय हो' में सहदेव का रोल कर रहा हूँ। यह भी एक कॉमेडी सीरियल है, जो महाभारत पर आधारित है, इसमें कई फनी सीन है।
जब गौरांश शर्मा से यह सवाल किया गया कि आज कल आपकी उम्र के बच्चों को क्या करना चाहिए? तो उन्होंने कहा कि पहले तो मन लगाकर पढ़ें। खूब खेलें-कूदें और फिर जिसमें हॉबी हो उसमें अपना उसमें ज्यादा ध्यान दें। अभी तक मैं अपने माता पिता की वजह से इस मुकाम पर पहुंचा हूं। इसलिए बच्चों को अच्छे मुकाम तक पहुंचाने में माता पिता की भूमिका बहुत अहम रहती है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.