ETV Bharat / briefs

योगी के मंत्री ने BSP पर लगाया रुपए के बदले टिकट देने का आरोप, पेश किए सबूत

टिकट के बांटवारे को लेकर अक्सर ही पार्टियों पर रुपए लेने के आरोप लगते रहे है. वहीं बिजनौर में योगी सरकार के मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए बीएसपी पर टिकट के बदले रुपए लेने का आरोप लगाया. मंत्री ने इसके सबूत भी मीडिया के साथ साझा किया.

मीडिया से बात करते कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान.
author img

By

Published : Apr 13, 2019, 8:52 PM IST

बिजनौर : प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने बहुजन समाज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर प्रत्याशियों से रुपया लेने का आरोप लगाया है. कैबिनेट मंत्री ने बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन पर रुपया लेकर प्रत्याशियों को चुनाव में टिकट देने का आरोप लगाया.

मीडिया से बात करते कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान.


क्या है मामला

  • कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने शनिवार एक पत्रकारों को बैंक साक्ष्य देते हुए बताया कि इस लोकसभा चुनाव में पश्चिमी प्रभारी उतर प्रदेश समसुद्दीन राईन ने दलितों का सौदा करते हुए टिकट बंटवारे में करोड़ों रुपए लेकर प्रत्याशी को टिकट दिया है.
  • चेतन चौहान ने कहा कि बिजनौर लोकसभा से मलूक नागर को 50 लाख रुपए देकर टिकट दिया है .सहारनपुर के फजलुर रहमान से 120 लाख रुपया, गौतमबुद्धनगर के प्रत्याशी से सत्यवीर नगर से 125 लाख और हापुड़ के हाशिम से भविष्य की राजनीति के लिए 50 लाख लिए गए हैं.
  • कैबिनेट मंत्री ने समसुद्दीन पर भी आरोप लगाया. कहा कि 2 अप्रैल 2018 को मैसर्स राज फ्रोजन प्रोडक्ट्स नाम से एक पार्टनरशिप फर्म को बनाया गया. इस फर्म का मुख्य कार्यालय झांसी में है. इस फर्म में समसुद्दीन और तीन व्यक्ति पार्टनर है. इस फर्म के बैंक खातों से प्रत्याशियों से बड़ा रुपया लिया गया है.


दरअसल चुनाव को लेकर नेता लगातार विपक्षियों को घेरने में लगे. ऐसे में कैबिनेट मंत्री ने आरोप बीसपी पर रुपयों को लेकर टिकट देने की आरोप लगाया है. जिसके चलते राजनीति गर्मा गई है. वहीं मंत्री ने इनकम टैक्स से इसकी जांच कराई जाने की बात भी कही है.

बिजनौर : प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने बहुजन समाज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर प्रत्याशियों से रुपया लेने का आरोप लगाया है. कैबिनेट मंत्री ने बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन पर रुपया लेकर प्रत्याशियों को चुनाव में टिकट देने का आरोप लगाया.

मीडिया से बात करते कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान.


क्या है मामला

  • कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने शनिवार एक पत्रकारों को बैंक साक्ष्य देते हुए बताया कि इस लोकसभा चुनाव में पश्चिमी प्रभारी उतर प्रदेश समसुद्दीन राईन ने दलितों का सौदा करते हुए टिकट बंटवारे में करोड़ों रुपए लेकर प्रत्याशी को टिकट दिया है.
  • चेतन चौहान ने कहा कि बिजनौर लोकसभा से मलूक नागर को 50 लाख रुपए देकर टिकट दिया है .सहारनपुर के फजलुर रहमान से 120 लाख रुपया, गौतमबुद्धनगर के प्रत्याशी से सत्यवीर नगर से 125 लाख और हापुड़ के हाशिम से भविष्य की राजनीति के लिए 50 लाख लिए गए हैं.
  • कैबिनेट मंत्री ने समसुद्दीन पर भी आरोप लगाया. कहा कि 2 अप्रैल 2018 को मैसर्स राज फ्रोजन प्रोडक्ट्स नाम से एक पार्टनरशिप फर्म को बनाया गया. इस फर्म का मुख्य कार्यालय झांसी में है. इस फर्म में समसुद्दीन और तीन व्यक्ति पार्टनर है. इस फर्म के बैंक खातों से प्रत्याशियों से बड़ा रुपया लिया गया है.


दरअसल चुनाव को लेकर नेता लगातार विपक्षियों को घेरने में लगे. ऐसे में कैबिनेट मंत्री ने आरोप बीसपी पर रुपयों को लेकर टिकट देने की आरोप लगाया है. जिसके चलते राजनीति गर्मा गई है. वहीं मंत्री ने इनकम टैक्स से इसकी जांच कराई जाने की बात भी कही है.

Intro:एंकर। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने बहुजन समाज पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर प्रत्याशियों से रुपया लेने का आरोप लगाया है। कैबिनेट मंत्री ने बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी समसुद्दीन राईन पर रुपया लेकर प्रत्याशियों को चुनाव में टिकट देने का आरोप लगाते हुए राजनीति भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।साथ ही रुपया लेने के साक्षय भी मीडिया को उपलब्ध कराएं।


Body:वीओ।कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान ने आज एक बैंकट हॉल में प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को बैंक साक्षय देते हुए बताया कि इस लोकसभा चुनाव में पश्चिमी प्रभारी उतर प्रदेश समसुद्दीन राईन ने दलितों का सौदा करते हुए टिकट बंटवारे में करोड़ों रुपए लेकर प्रत्याशी को टिकट दिया है। बिजनौर लोकसभा से मलूक नागर को 50 लाख रुपए देकर टिकट दिया है ।सहारनपुर के फजलुर रहमान से 120 लाख रुपया, गौतम बुध नगर के प्रत्याशी से सत्यवीर नगर से 125 लाख और हापुड़ के हाशिम से भविष्य की राजनीति के लिए ₹50 लाख लिए गए हैं।कैबिनेट मंत्री ने समसुद्दीन पर आरोप लगाते हुए बताया कि 2 अप्रैल 2018 को मैसर्स राज फ्रोज़न प्रोडक्ट्स नाम से एक पार्टनरशिप फर्म को बनाया गया। इस फर्म का मुख्य कार्यालय झांसी में है। इस फर्म में समसुद्दीन और 3 व्यक्ति पार्टनर है। इस फर्म के बैंक खातों से प्रत्याशियों से बड़ा रुपया लिया गया है। फर्म की एक खाता संख्या 197511100003147 आंध्र बैंक झांसी में 20/2/18 एक खाता खोला गया। एक नया खाता संख्या 081311100004836 आंध्र बैंक कानपुर में चुनाव से ठीक कुछ दिन पहले 12/11/18 को खाता खोला गया। इस खाते में 28 जनवरी 2019 को बिजनौर प्रत्याशी मलूक नागर के खाते से 50 लाख रुपए आरटीजीएस किया गया है। साथ ही अन्य प्रत्याशी द्वारा इन खातों में रुपया भेजा गया है। हम इसकी जांच करा रहे हैं और अन्य लोग भी इस जांच में सामने आएंगे।
बाईट।चेतन चौहान।कैबनेट मंत्री उतर प्रदेश


Conclusion:कैबनेट मंत्री चेतन चौहान ने बीएसपी पश्चिमी प्रभारी शमसुद्दीन राइन पर गंभीर आरोप लगाते हुए टिकट बंटवारे में रुपया लेने का आरोप लगाया है।जिसकी जांच भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा कराई जाने की बात मीडिया से कही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.