जालौन: जिले में बालू की ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन पर लगाम कसने के लिए परिवहन विभाग और खनिज विभाग हाईवे पर चेकिंग कर रहा है. इसके चलते दिन में ओवरलोड ट्रकों को रोककर उनके कागज चेक किए गए, जिसमें अधिकतर ट्रक बिना रॉयल्टी के पाए गए. संयुक्त कार्रवाई में 12 से अधिक ट्रकों को सीज किया गया है.
जिले में मौरंग और गिट्टी माफिया जमकर ओवरलोडिंग और बिना रॉयल्टी के ट्रकों को अवैध तरीके से ले जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन ने परिवहन और खनिज विभाग की संयुक्त चेकिंग लगाकर कार्रवाई शुरू की. इस दौरान जालौन, औरैया राजमार्ग पर जा रहे बालू के ओवरलोड ट्रकों को रोककर कागजों को चेक किया गया.
ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार
संयुक्त कार्रवाई में 12 से अधिक ट्रकों में कोई भी कागज नहीं पाए गए. कार्रवाई की सूचना मिलते ही ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गए, जिस पर खनिज विभाग और एआरटीओ प्रवर्तन ने सभी ट्रकों को जालौन कोतवाली परिसर में कार्रवाई कर खड़ा करा दिया है.
बालू से लदे ओवरलोड ट्रकों और अवैध परिवहन पर जिला प्रशासन की यह कार्रवाई लगातार 30 जून तक जारी रहेगी. बिना कागज के चल रहे ट्रकों को खींच कर उनसे भारी जुर्माना वसूला जाएगा. मंगलवार को की गई कार्रवाई में 10 लाख से अधिक का राजस्व वसूल गया है.
-प्रवर्तन मनोज सिंह, एआरटीओ