ETV Bharat / briefs

मुरादाबाद: पिता-पुत्र की हत्या का मामला, पुलिस ने 10 अन्य आरोपियों पर दर्ज किया केस - case filed against 10 more accused

यूपी के मुरादाबाद जिले में पिता-पुत्र की हत्या मामले में पुलिस ने रविवार को 10 अन्य आरोपियों को नामजद किया है. पुलिस ने पहले 3 आरोपियों पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया था.

etv bharat
पिता-पुत्र की हत्या का मामला, पुलिस ने 10 अन्य आरोपियों पर दर्ज किया केस
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 10:19 PM IST

मुरादाबाद: जिले के मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस बढ़ते राजनीतिक दबाव के बाद बैकफुट पर आ गई है. पुलिस ने शनिवार को दर्ज मुकदमे में घटना को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में दर्ज कर तीन लोगों को नामजद किया था. इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर भाजपा विधायक और सपा सांसद ने सवाल खड़े किए तो एसएसपी मुरादाबाद ने दर्ज मुकदमे में 10 अन्य आरोपियों को भी नामजद किया है. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में संशोधन किया है. साथ ही एसएसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंपी है.


पिता-पुत्र की हुई थी हत्या
बता दें कि जिले के मझोला थाना क्षेत्र स्थित चाउ बस्ती में शनिवार को हुए पिता-पुत्र की हत्या के मामले में रविवार को पूरे दिन राजनीति चरम पर रहीं. स्थानीय सपा सांसद द्वारा पीड़ित परिवार की युवती से मुलाकात कर मुआवजे की मांग की गई तो भाजपा विधायक ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. साथ ही मामले के सियासी तूल पकड़ने की जानकारी मिलने के बाद आईजी रेंज रमित शर्मा ने एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक के साथ मिलकर घटना स्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए.

पुलिस ने 10 अन्य आरोपियों को किया नामजद
पुलिस ने देर रात डबल मर्डर की वारदात को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में दर्ज किया था. जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की. देर शाम एसएसपी ने दर्ज मुकदमे को हत्या की धाराओं में संशोधन करते हुए कई अन्य धाराएं भी मामले में बढ़ाई हैं. वहीं विवेचना के बाद पुलिस ने रविवार को 10 अन्य आरोपियों को भी मुकदमे में नामजद किया है और उनकी तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में मिले कोरोना के 72 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 10175

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक ने विवेचना से अलग एसपी यातायात को पूरे मामले की जांच सौंपी है, जो घटना के हर पहलू की जांच कर रिपोर्ट देंगे. पुलिस ने डबल मर्डर को अंजाम देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी अन्य की तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं. साथ ही एसएसपी ने पीड़ित परिवार की युवती को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसएसपी ने डीएम से बात कर जरूरी आर्थिक सहायता जल्द दिलाने का दावा किया है.

मुरादाबाद: जिले के मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को हुए डबल मर्डर के मामले में पुलिस बढ़ते राजनीतिक दबाव के बाद बैकफुट पर आ गई है. पुलिस ने शनिवार को दर्ज मुकदमे में घटना को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में दर्ज कर तीन लोगों को नामजद किया था. इसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर भाजपा विधायक और सपा सांसद ने सवाल खड़े किए तो एसएसपी मुरादाबाद ने दर्ज मुकदमे में 10 अन्य आरोपियों को भी नामजद किया है. पुलिस ने गैर इरादतन हत्या की धाराओं में संशोधन किया है. साथ ही एसएसपी ने पूरे मामले की जांच एसपी ट्रैफिक को सौंपी है.


पिता-पुत्र की हुई थी हत्या
बता दें कि जिले के मझोला थाना क्षेत्र स्थित चाउ बस्ती में शनिवार को हुए पिता-पुत्र की हत्या के मामले में रविवार को पूरे दिन राजनीति चरम पर रहीं. स्थानीय सपा सांसद द्वारा पीड़ित परिवार की युवती से मुलाकात कर मुआवजे की मांग की गई तो भाजपा विधायक ने भी पीड़ित परिवार से मुलाकात कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. साथ ही मामले के सियासी तूल पकड़ने की जानकारी मिलने के बाद आईजी रेंज रमित शर्मा ने एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक के साथ मिलकर घटना स्थल का दौरा किया और आवश्यक निर्देश दिए.

पुलिस ने 10 अन्य आरोपियों को किया नामजद
पुलिस ने देर रात डबल मर्डर की वारदात को गैर इरादतन हत्या की धाराओं में दर्ज किया था. जिसको लेकर पुलिस अधिकारियों ने नाराजगी जाहिर की. देर शाम एसएसपी ने दर्ज मुकदमे को हत्या की धाराओं में संशोधन करते हुए कई अन्य धाराएं भी मामले में बढ़ाई हैं. वहीं विवेचना के बाद पुलिस ने रविवार को 10 अन्य आरोपियों को भी मुकदमे में नामजद किया है और उनकी तलाश जारी है.

इसे भी पढ़ें: यूपी में मिले कोरोना के 72 नए मरीज, कुल संक्रमितों की संख्या 10175

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
एसएसपी मुरादाबाद अमित पाठक ने विवेचना से अलग एसपी यातायात को पूरे मामले की जांच सौंपी है, जो घटना के हर पहलू की जांच कर रिपोर्ट देंगे. पुलिस ने डबल मर्डर को अंजाम देने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी अन्य की तलाश में पुलिस टीमें रवाना की गई हैं. साथ ही एसएसपी ने पीड़ित परिवार की युवती को सुरक्षा देने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसएसपी ने डीएम से बात कर जरूरी आर्थिक सहायता जल्द दिलाने का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.