बागपत: अलीगढ़ जिले में मासूम बच्ची के साथ हुई हैवानियत से गुस्साए लोग सड़क पर उतर आए और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की. वहीं जिले के बड़ौत कस्बा स्थित नेहरू मूर्ति के पास स्थानीय लोगों ने मासूम की आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला.
लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
- अलीगढ़ में हुए मासूम बच्ची के साथ हैवानियत के मामले में जिले के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.
- जिले की तहसील बड़ौत में नेहरू मूर्ति के पास लोगों ने इकठ्ठा होकर कैंडल मार्च निकाला.
- कैंडल मार्च के दौरान लोगों ने आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की.
- स्थानीय लोगों ने कहा कि आए दिन ऐसी वारदात सामने आ रही हैं जिन पर सरकार लगाम नहीं लग पा रही है.
- ऐसी वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सरकार को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.