ETV Bharat / briefs

लखनऊ: दबंगों ने युवक को डस्टर से पीटा, मुकदमा दर्ज - लखनऊ पुलिस

राजधानी लखनऊ में एक शख्स की कुछ बदमाशों ने जमकर पिटाई कर दी. मारपीट के बाद दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पारा थाना लखनऊ.
पारा थाना लखनऊ.
author img

By

Published : Oct 6, 2020, 9:48 PM IST

लखनऊ: राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू है, बावजूद इसके दबंगों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को पारा थाना क्षेत्र में हुआ. पारा स्थित देवपुर में बीती शाम चाऊमीन खा रहे युवक की दबंगों ने लात-घूंसे और डस्टर से पिटाई कर दी. मारपीट के बाद दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पढ़ें पूरा मामला
पारा स्थित देवपुर निवासी श्रम जीत रावत बीती शाम देवपुर मोड़ के पास मौजूद फास्ट फूड की दुकान पर चाऊमीन खा रहा था. आरोप है कि तभी पीछे से अतुल लोधी, अनुराग लोधी और उसके साथियों ने मिलकर श्रम जीत की लात घूंसे और डस्टर से पिटाई कर दी. जिससे श्रम जीत घायल हो गया. घटना को लेकर श्रम जीत ने अतुल अनुराग और अज्ञात लोगों के खिलाफ पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं
13 सितंबर को भी पारा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. दबंगों ने जमीन के कब्जे को लेकर एक युवक को जमकर पीटा था. मामला पारा के पूर्वी दीन खेड़ा जेबी गार्डन का था. आरोप था कि जमीन कब्जे का विरोध करने पर दबंगों ने चार पहिया वाहन में बैठाकर युवक की पिटाई की थी और जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया था.

20 जुलाई को भी राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के हंस खेड़ा स्थित पुरानी काशीराम कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ 16 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. दूसरे पक्ष ने लूट और मारपीट का आरोप लगाते हुए पारा थाने में मामला दर्ज कराया था.

लखनऊ: राजधानी में कमिश्नर प्रणाली लागू है, बावजूद इसके दबंगों के हौसले बुलंद हैं. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को पारा थाना क्षेत्र में हुआ. पारा स्थित देवपुर में बीती शाम चाऊमीन खा रहे युवक की दबंगों ने लात-घूंसे और डस्टर से पिटाई कर दी. मारपीट के बाद दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

पढ़ें पूरा मामला
पारा स्थित देवपुर निवासी श्रम जीत रावत बीती शाम देवपुर मोड़ के पास मौजूद फास्ट फूड की दुकान पर चाऊमीन खा रहा था. आरोप है कि तभी पीछे से अतुल लोधी, अनुराग लोधी और उसके साथियों ने मिलकर श्रम जीत की लात घूंसे और डस्टर से पिटाई कर दी. जिससे श्रम जीत घायल हो गया. घटना को लेकर श्रम जीत ने अतुल अनुराग और अज्ञात लोगों के खिलाफ पारा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं
13 सितंबर को भी पारा थाना क्षेत्र में जमीन के विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था. दबंगों ने जमीन के कब्जे को लेकर एक युवक को जमकर पीटा था. मामला पारा के पूर्वी दीन खेड़ा जेबी गार्डन का था. आरोप था कि जमीन कब्जे का विरोध करने पर दबंगों ने चार पहिया वाहन में बैठाकर युवक की पिटाई की थी और जान से मारने की धमकी देकर छोड़ दिया था.

20 जुलाई को भी राजधानी के पारा थाना क्षेत्र के हंस खेड़ा स्थित पुरानी काशीराम कॉलोनी में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट के बाद एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ 16 वर्षीय नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगाया था. दूसरे पक्ष ने लूट और मारपीट का आरोप लगाते हुए पारा थाने में मामला दर्ज कराया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.