बांदा : घटना मरका थाना क्षेत्र के चिटहा पुरवा गांव की है. शनिवार की रात छोटू सिंह पुत्र रामसजीवन चचेरी बहन की शादी में डीजे पर डांस कर रहा था. इसी दौरान चाचा की लाइसेंसी दोनाली बंदूक लेकर शादी में पहुंचे चचेरे भाई ने फायर कर दिया. गोली छोटू के दाहिने हाथ में लगी. कुछ देर बाद वहीं तड़पकर उसकी मौत हो गई. इस दौरान हमलावर भाग निकला. घटना के बाद शादी की रस्में रुक गईं.
जानें क्या है पूरा मामला-
- बुंदेलखंड के बांदा में एक शादी समारोह के दौरान चली गोली में एक युवक की मौत हो गई.
- छोटू और हमलावर भाई बल्दाऊ गुजरात में कपड़ा फैक्ट्री में मजदूरी करते थे.
- छोटू का 60 हजार रुपये बल्दाऊ लिए था.
- इसी लेन-देन के विवाद में बल्दाऊ ने छोटू को गोली मारने का आरोप लगाया गया है.
- लाइसेंसी दोनाली बंदूक आरोपी के चाचा अशोक सिंह की बताई गई है.
- इंस्पेक्टर का कहना है कि हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लगने से छोटू की मौत हुई है.
- चश्मदीदों के मुताबिक पहला फायर हवा में किया था और दूसरा फायर छोटू को लग गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
- घटना के बाद आरोपी मौके से भाग निकला.
- फिलहाल परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
शादी समारोह के दौरान गोली चली थी जिसमें छोटू नाम के युवक की मौत हो गई है. इसमें मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.राजीव प्रताप,सीओ