बरेली: बारादरी थाना क्षेत्र में हुए अजहर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है.
इसलिए हुई थी हत्या:
- अजहर ने शबाब को उसकी बहन से बात करते सुन लिया था.
- इसके बाद से अजहर आरोपी शबाब को अकसर रुपये के लिए ब्लैकमेल करता था.
- घटना वाले दिन भी उसने शबाब से पचास रुपये मांगे थे.
- आरोप है कि शबाब ने उसे पचास रुपये दिए और अजहर को कहा कि वह चुप रहे.
- अजहर मानने के लिए तैयार नहीं हुआ.
उसके बाद अजहर जब पड़ोस की शादी में शामिल होने के लिए गया तब आरोपी शबाब उसको सुनसान गली में ले गया और उसकी गला दबाकर हत्या कर दी.
हत्या के बाद आरोपी शबाब ने उसके भाई के शव को गोबर के ढेर में छिपा दिया और फरार हो गया.
परिजनों की तहरीर पर जब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस के माध्यम से मृतक अजहर के पड़ोसी शबाब पर पुलिस का शक जाहिर हुआ. इसके बाद पुलिस ने आरोपी से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
अभिनंदन सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर.