विकासनगर: देहरादून जिले के कालसी थाना क्षेत्र में बीती रात एक बोलेरो गहरी खाई में गिर गई. पुलिस ने तड़के रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों का खाई से बाहर निकाला. जानकारी के अनुसार बोलेरो सवार चार लोगों में से तीन लोग घायल हुए हैं, जबकि चालक की मौत हो गई. चालक उत्तरकाशी का रहने वाला बताया जा रहा है. वहीं तीनों घायल में से अतुल पुत्र धन प्रकाश निवासी बागपत और गौतम तोमर, कपिल मेरठ जनपद उत्तर प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे है.
- बीती रात दो बजे हरिपुर मिनस मार्ग पर एक बोलेरो अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 200 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी.
- जिसमें चार लोग सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड बुलवाई.
- पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर घायलों का रेस्क्यू किया.
- जहां से उन्हें 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल सीएचसी कालसी भिजवाया गया.
थाना कालसी के एसआई संदीप पंवार ने बताया कि बीती रात एक बोलेरो लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी. वाहन चालक टोंस नदी के किनारे बेहोश हालत में मिला था. जहां से उसे सीएचसी विकासनगर ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद पंचनामा भरकर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भजे दिया है. वहीं तीनों घायलों को प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया है.
घायल हुए लोग
गौतम तोमर, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश
अतुल पुत्र धन प्रकाश, बागपत, उत्तर प्रदेश
कपिल, जिला मेरठ, उत्तर प्रदेश
मृतक
अजय पाल सिंह नेगी, जिला उत्तरकाशी, उत्तराखंड