ETV Bharat / briefs

महराजगंज: मछली मारने को लेकर खूनी संघर्ष, रायफल लूटकर भागे - उत्तर प्रदेश समाचार

नगवा गांव तालाब पर मछली मारने को लेकर ग्रामीणों और बसपा नेता परशुराम निशाद में खूनी संघर्ष हो गया. जहां ग्रामीणों ने बसपा नेता और उनके भाई के साथ मारपीट कर दी. वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बसपा नेता ने पहले फायरिंग की थी.

बसपा नेता पर जानलेवा हमला ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पीटा और राइफल भी छीन लेगये
author img

By

Published : Jul 1, 2019, 11:56 PM IST

महाराजगंज: जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित नगवा गांव तालाब का एक मामला सामने आया है. जहां मछली मारने को लेकर ग्रामीणों और बसपा नेता परशुराम निशाद में खूनी संघर्ष हुआ है . खूनी संघर्ष की वारदात वहां मौके पर किसी चश्मदीद ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं बसपा नेता का आरोप है कि ग्रामीण उनकी रायफल लूट कर भाग गए.

मछली मारने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित नगवा गांव तालाब का मामला.
  • मछली मारने को लेकर ग्रामीणों और बसपा नेता परशुराम निषाद में विवाद हो गया.
  • घटना को मौके पर मौजूद किसी चश्मदीद ने अपने मोबाइल पर कैद कर ली.
  • परशुराम निषाद के छोटे भाई जिला पंचायत सदस्य जय राम निषाद को नगवा ताल में 1 जुलाई से मछली मारने का ठेका मिला है.
  • परशुराम निषाद को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से ग्रामीण ताल में मछली मार रहे हैं.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परशुराम निषाद और उनके भाई ने ग्रामीणों को मछली मारने से मना किया.
  • वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बसपा नेता परशुराम निषाद की तरफ से हवाई फायरिंग हुई
  • फायरिंग से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और परशुराम निषाद और उसके समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
  • हमले में परशुराम निषाद और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • स्थानीय लोगों ने बसपा नेता परशुराम और उनके भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में भर्ती कराया.
  • डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया.

गांव के कुछ लोग एक महीने से मछली मार रहे हैं. तो हम लोग आए थे कि क्या स्थिति है. लोगों ने हमपर लाठी-ठंठों से हमला कर दिया. मेरे पास अपनी रायफल थी और मेरी मंशा नहीं थी कि मैं गोली चलाई और उन्होंने मुझे बहुत मारा और मेरी रायफल भी छीन कर ले गए.
-परशुराम निषाद, बसपा नेता

महाराजगंज: जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित नगवा गांव तालाब का एक मामला सामने आया है. जहां मछली मारने को लेकर ग्रामीणों और बसपा नेता परशुराम निशाद में खूनी संघर्ष हुआ है . खूनी संघर्ष की वारदात वहां मौके पर किसी चश्मदीद ने अपने मोबाइल में कैद कर ली. जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं बसपा नेता का आरोप है कि ग्रामीण उनकी रायफल लूट कर भाग गए.

मछली मारने को लेकर हुआ खूनी संघर्ष.

जानिए क्या है पूरा मामला-

  • बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित नगवा गांव तालाब का मामला.
  • मछली मारने को लेकर ग्रामीणों और बसपा नेता परशुराम निषाद में विवाद हो गया.
  • घटना को मौके पर मौजूद किसी चश्मदीद ने अपने मोबाइल पर कैद कर ली.
  • परशुराम निषाद के छोटे भाई जिला पंचायत सदस्य जय राम निषाद को नगवा ताल में 1 जुलाई से मछली मारने का ठेका मिला है.
  • परशुराम निषाद को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से ग्रामीण ताल में मछली मार रहे हैं.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परशुराम निषाद और उनके भाई ने ग्रामीणों को मछली मारने से मना किया.
  • वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि बसपा नेता परशुराम निषाद की तरफ से हवाई फायरिंग हुई
  • फायरिंग से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और परशुराम निषाद और उसके समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा.
  • हमले में परशुराम निषाद और उनके भाई गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • स्थानीय लोगों ने बसपा नेता परशुराम और उनके भाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में भर्ती कराया.
  • डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया.

गांव के कुछ लोग एक महीने से मछली मार रहे हैं. तो हम लोग आए थे कि क्या स्थिति है. लोगों ने हमपर लाठी-ठंठों से हमला कर दिया. मेरे पास अपनी रायफल थी और मेरी मंशा नहीं थी कि मैं गोली चलाई और उन्होंने मुझे बहुत मारा और मेरी रायफल भी छीन कर ले गए.
-परशुराम निषाद, बसपा नेता

Intro: महाराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के नगवा गांव के तालाब में मछली मारने को लेकर ग्रामीणों व बसपा नेता परशुराम निसाद व उनके समर्थकों के बीच हुआ खूनी संघर्ष जिसकी पूरी वारदात किसी ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और अब बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है आपको बता दें कि परशुराम निषाद लाइसेंसी असलहे से फायरिंग किए फायरिंग करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और परशुराम निषाद व उनके समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने लगे जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए लोगों की मदद से बसपा नेता परशुराम निषाद व उनके समर्थकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने हालत को गंभीर देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दियाBody:वहीं परशुराम निषाद का आरोप है कि ग्रामीण हमारी राइफल को लूट ले गए गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के मूसा बार निवासी बसपा नेता परशुराम निषाद के छोटे भाई जिला पंचायत सदस्य जय राम निषाद के नाम से नगवा ताल में 1 जुलाई से मछली मारने का ठेका मिला है वहीं कुछ ग्रामीण ताल में मछली मार रहे थे जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परशुराम निषाद व उनके भाई जय राम निषाद व अन्य मछली मार रहे ग्रामीणों को मना करने लगे ग्रामीणों का आरोप है कि बसपा नेता परशुराम निषाद के तरफ से हवाई फायरिंग हुई जिससे वह आक्रोष में आ गए।Conclusion:हवाई फायरिंग की घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और लाठी डंडों से परशुराम निसाद वजह राम को पीटना शुरू कर दिया मारपीट के दौरान बसपा नेता परशुराम निसाद का सिर फट गया आरोपित उनकी रायफल लूट कर वहां से फरार हो गए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज पहुंचाया गया जहां उनका हालत को नाजुक देखते हुए डाक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया वहीं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इस पूरे मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी बसपा नेता परशुराम निषाद पर हुए जानलेवा हमले में उनके भाई जय राम निषाद की तहरीर पर पुलिस ने नगवा गांव के लगभग 10 लोगों पर नामजद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश जारी कर दी है और जो भी इसमें दोषी होगा उसके के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


बाईट। परशुराम निषाद बसपा नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.