ETV Bharat / briefs

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में खून के सौदागर मरीजों से कर रहे सौदा - sultanpur news

सुलतानपुर के जिला अस्पताल में खून के सौदे का मामला सामने आया है. यहां मरीज के परिजनों से खून के सौदागर खून देने के बदले पैसे वसूल रहे हैं. इसका एक वीडिया भी सामने आया है.

जिला अस्पताल में खून का सौदा
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 5:32 AM IST

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में खून का सौदा हो रहा है. आरोप है कि खून के सौदागर मरीजों से धन उगाही कर रहे हैं. जरूरतमंदों से खून के एवज में 4 हजार रुपये तक वसूल किए जा रहे हैं. एक ऐसे ही खून के सौदागर को कोतवाली नगर लाया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है.

मरीज के परिजनों से खून के बदले लिए गए 4 हजार रुपये.

क्या है मामला-

  1. शहर के गोलाघाट स्थित जिला अस्पताल में मरीज ननका भर्ती हैं. उनके परिजनों को खून की सख्त जरूरत थी.
  2. परिजनों को अस्पताल में खून के एक सौदागर ने 4 हजार रुपये के बदले खूद देने की बात कही.
  3. अंकुरण फाउंडेशन के पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने खून के सौदागर को पकड़ लिया. उसका पैसा लेते हुए वीडियो भी बनाया गया.
  4. सौदागर को नगर कोतवाली लाया गया, जहां पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ में जुट गई है.

सुलतानपुर: जिला अस्पताल में खून का सौदा हो रहा है. आरोप है कि खून के सौदागर मरीजों से धन उगाही कर रहे हैं. जरूरतमंदों से खून के एवज में 4 हजार रुपये तक वसूल किए जा रहे हैं. एक ऐसे ही खून के सौदागर को कोतवाली नगर लाया गया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में शुरू कर दी है.

मरीज के परिजनों से खून के बदले लिए गए 4 हजार रुपये.

क्या है मामला-

  1. शहर के गोलाघाट स्थित जिला अस्पताल में मरीज ननका भर्ती हैं. उनके परिजनों को खून की सख्त जरूरत थी.
  2. परिजनों को अस्पताल में खून के एक सौदागर ने 4 हजार रुपये के बदले खूद देने की बात कही.
  3. अंकुरण फाउंडेशन के पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने खून के सौदागर को पकड़ लिया. उसका पैसा लेते हुए वीडियो भी बनाया गया.
  4. सौदागर को नगर कोतवाली लाया गया, जहां पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है और पूछताछ में जुट गई है.
Intro:breaking etv
_______
शीर्षक : देखिए कैसे हो रही जिला अस्पताल में खून का सौदा।


एफटीपी : vid-20190608-wa0041



खबर सुल्तानपुर से है । जहां खुलेआम जिला अस्पताल में खून का सौदा हो रहा है। दलाल गरीब मरीजों से धन उगाही कर रहे हैं। अफसर और डॉक्टर मुक दर्शक बने हुए हैं। यह सच खुलेआम ईटीवी भारत दिखा रहा है। जिसमें जरूरतमंद पीड़ित से खून के एवज में ₹4000 वसूल कर लिए गए। अंकुरण फाउंडेशन के सदस्य जिला अस्पताल पहुंचे। रंगे हाथ आरोपी को पकड़ा और कोतवाली नगर लाया गया है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही कर रही है। जल्द खुलासा होने की संभावना देखी जा रही है।


Body:शहर के गोलाघाट स्थित सुल्तानपुर हॉस्पिटल में मरीज ननका भर्ती है। उसके परिजनों को खून की सख्त जरूरत थी। उसकी जिंदगी बचाने के लिए वहां से खुशबू खून की खोजबीन शुरू हुई और पीड़ित परिजन थक हारकर पहुंचे जिला अस्पताल। जहां उन्हें खून का सौदागर मिल गया। सौदागर की पहचान धम्मौर थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव निवासी विक्रम सिंह के रूप में हुई है। अंकुरण फाउंडेशन के अभिषेक सिंह पदाधिकारी ने रंगे हाथ खून के सौदागर विक्रम सिंह को पकड़ लिया। उसका पैसा लेते हुए वीडियो भी बनाया गया है। आरोपी को नगर कोतवाली लाया गया। जहां पुलिस ने उसे अपनी गिरफ्त में ले लिया है। पूछताछ की जा रही है। जल्द बड़ा खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।


Conclusion:सुल्तानपुर जिला अस्पताल में बड़े पैमाने पर खून का सौदा होता है। इसका सच शनिवार को खुलेआम देखने को मिला। जहां विक्रम सिंह नाम का आरोपी खून के एवज में ₹4000 लेकर उसका सौदा कर रहा था। यह तो महज बानगी है । दिन हो या रात दलाल सक्रिय हैं। बड़े डॉक्टरों को कमीशन पहुंच रहा है। ऐसा सूत्र कहते हैं और मानव का जीवन बचाने वाले खून की दलाली हो रही है। बड़े पैमाने पर सौदा हो रहा है । बड़ा गोरखधंधा चल रहा है ।


सुल्तानपुर , आशुतोष मिश्रा , 94 150 256
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.