जौनपुर: वर्तमान सांसद केपी सिंह को दोबारा प्रत्याशी बनाने से जौनपुर की जनता में काफी नाराजगी है. जनता की नाराजगी की वजह भी साफ है, क्योंकि सांसद जी 5 सालों में जनता की अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे. शाहगंज के जमुनिया में मुख्यमंत्री की जनसभा में नेताओं ने बड़े विकास के वादे किए, लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता इन विकास के दावों को झूठा बता रहे हैं, क्योंकि सभास्थल के सामने की सड़क ही पूरी तरह से टूटी हुई है.
जौनपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने प्रत्याशी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में हजारों की संख्या में बीजेपी के समर्थक भी शामिल हुए. इन समर्थकों के सामने ही सांसद और जिले के नेताओं ने विकास के बड़े-बड़े वादे कर डाले, लेकिन सभा में शामिल हुए बीजेपी कार्यकर्ता ही दावों की पोल खोलते दिखाई दिए.
मुख्यमंत्री की सभा में आए बीजेपी कार्यकर्ता ओंकार नाथ तिवारी दूर से पैदल चलकर अपने नेता को सुनने आए थे. इसके लिए उन्होंने गले में बीजेपी का दुपट्टा और शर्ट की जेब पर कमल निशान भी लगाया था, फिर भी उनकी विकास को लेकर नाराजगी जाहिर हुई.
उन्होंने बताया कि सांसद ने उनके क्षेत्र में कोई काम नहीं किया है, जिसका नतीजा यह टूटी हुई सड़क ही है. वहीं दूसरे कार्यकर्ता काशीनाथ ने भी बताया कि सांसद उनके क्षेत्र में कभी आए ही नहीं है. विकास तो दूर की बात है. सांसद के अधूरे वादों से जनता बेहद नाराज है, लेकिन नेताओं का जनता जनार्दन को मनाने की कोशिश भी जारी है.