ललितपुर: सदर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली परिसर में एक जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन किया था. इसमें सदर बीजेपी विधायक रामरतन कुशवाहा, शहर के व्यापारी और पत्रकार पहुंचे थे. इस गोष्ठी में जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य को लेकर लोगों ने अपने विचार रखें.
- प्रभारी निरीक्षक आलोक सक्सेना ने जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण और अपराधों की रोकथाम के प्रभावी कदम उठाने का अश्वासन दिया.
- उन्होंने शहर में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए जनसहयोग की बात की.
- प्रभारी निरीक्षक ने जुआं, अवैध शराब या किसी भी प्रकार के अपराध होने की तत्काल सूचना देने की बात कही.
- इस गोष्ठी में बीजेपी विधायक का बयान खासा चर्चा में रहा.
बीजेपी विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा
सरकारी ठेकों से दारू लें और घर जाएं पिएं और आराम करें. सड़क पर बहकते हुए नालियों में न गिरें. उन्होंने कहा कि यदि आप अपनी संपन्नता दारू से ही समझते है तो इसे घर ले जाइए. घर में शौक करिए, बल्कि 100 लोगों घर बुलाइए और साथ में पिलाइए.