ETV Bharat / briefs

ललितपुर: बोले बीजेपी विधायक, सरकारी ठेकों से दारू लें और घर में पिएं

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 12:47 PM IST

जनसंवाद गोष्ठी के आयोजन में पहुंचे सदर विधायक का हास्यास्पद बयान चर्चा में है. विधायक ने अपने संबोधन में सराकरी ठेकों से शराब लेने की बात कही. उन्होंने कहा कि शौक से 100 लोगों को घर बुलाइये और उन्हें पिलाइये.

बीजेपी विधायक का बयान

ललितपुर: सदर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली परिसर में एक जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन किया था. इसमें सदर बीजेपी विधायक रामरतन कुशवाहा, शहर के व्यापारी और पत्रकार पहुंचे थे. इस गोष्ठी में जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य को लेकर लोगों ने अपने विचार रखें.

जनसंवाद गोष्ठी में पहुंचे थे विधायक.
  • प्रभारी निरीक्षक आलोक सक्सेना ने जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण और अपराधों की रोकथाम के प्रभावी कदम उठाने का अश्वासन दिया.
  • उन्होंने शहर में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए जनसहयोग की बात की.
  • प्रभारी निरीक्षक ने जुआं, अवैध शराब या किसी भी प्रकार के अपराध होने की तत्काल सूचना देने की बात कही.
  • इस गोष्ठी में बीजेपी विधायक का बयान खासा चर्चा में रहा.

बीजेपी विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा
सरकारी ठेकों से दारू लें और घर जाएं पिएं और आराम करें. सड़क पर बहकते हुए नालियों में न गिरें. उन्होंने कहा कि यदि आप अपनी संपन्नता दारू से ही समझते है तो इसे घर ले जाइए. घर में शौक करिए, बल्कि 100 लोगों घर बुलाइए और साथ में पिलाइए.

ललितपुर: सदर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक ने कोतवाली परिसर में एक जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन किया था. इसमें सदर बीजेपी विधायक रामरतन कुशवाहा, शहर के व्यापारी और पत्रकार पहुंचे थे. इस गोष्ठी में जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य को लेकर लोगों ने अपने विचार रखें.

जनसंवाद गोष्ठी में पहुंचे थे विधायक.
  • प्रभारी निरीक्षक आलोक सक्सेना ने जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण और अपराधों की रोकथाम के प्रभावी कदम उठाने का अश्वासन दिया.
  • उन्होंने शहर में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए जनसहयोग की बात की.
  • प्रभारी निरीक्षक ने जुआं, अवैध शराब या किसी भी प्रकार के अपराध होने की तत्काल सूचना देने की बात कही.
  • इस गोष्ठी में बीजेपी विधायक का बयान खासा चर्चा में रहा.

बीजेपी विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा
सरकारी ठेकों से दारू लें और घर जाएं पिएं और आराम करें. सड़क पर बहकते हुए नालियों में न गिरें. उन्होंने कहा कि यदि आप अपनी संपन्नता दारू से ही समझते है तो इसे घर ले जाइए. घर में शौक करिए, बल्कि 100 लोगों घर बुलाइए और साथ में पिलाइए.

Intro:एंकर-ललितपुर सदर कोतवाली के नए प्रभारी निरीक्षक ने एक जनसंवाद गोष्ठी का आयोजन कोतवाली परिसर में किया था.जिसमे सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, शहर के सभी व्यापारी व पत्रकार भी उपस्थित थे.आयोजित गोष्ठी में जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य को लेकर लोगों ने अपने विचार रखें।जिस पर प्रभारी निरीक्षक आलोक सक्सेना ने जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण और अपराधों की रोकथाम के प्रभावी कदम उठाने का अस्वाशन दिया।वही बीजेपी सदर विधायक ने हास्यास्पद बयान दिया जिसका वीडियो वायरल हो रहा हैBody:वीओ-कोतवाली परिसर में आयोजित जनसंवाद गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक आलोक सक्सेना ने जनता और पुलिस के बीच सामंजस्य को लेकर लोगों ने अपने विचार रखें।साथ ही शहर में हो रहे अपराधों को रोकने के लिए जनसहयोग की बात की.साथ ही जहाँ भी जुआ, अवैध शराब या किसी भी प्रकार का अपराध हो तत्काल सूचना दें।जिस पर प्रभारी निरीक्षक आलोक सक्सेना ने जनता की समस्याओं का त्वरित गति से निस्तारण और अपराधों की रोकथाम के प्रभावी कदम उठाने का अस्वाशन दिया। साथ ही सूचना देने वालों की पहचान भी गोपनीय रखने की बात कही.

बाइट-वही सदर विधायक ने जनता से संवाद करते हुए दिया हास्यास्पद बयान दिया.कहा कि सरकारी ठेकों से दारू लें और करें शौक पूरा.सरकारी ठेकें है सरकारी ठेकों से दारू ले और घर जाएं पियें और आराम करें।सड़क पर बहकते हुए नालियों में न गिरें.बिल्कुल साफ साफ बता रहा हूँ,यदि आप अपनी सम्पनता दारू से ही समझते है तो घर ले जाइए शौक करिए बल्कि 100 लोगो घर बुलाइए और साथ मे पिलाइये,भर कहीं नाटक मत करिए।

बाइट-सदर विधायक रामरतन कुशवाहाConclusion:Conclusion-कोई भी व्यक्ति दारू सड़क पर न पिये और न ही पिकर बहकता हुआ नालियों में पड़ा मिले. साथ पीकर सड़को पर नाटक भी न करें।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.