लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार और पूर्व राज्य सभा सांसद राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. आज यहां जारी एक शोक सन्देश में मुख्यमंत्री ने कहा कि राजनाथ सिंह ‘सूर्य’ ने हमेशा जन सरोकारों को प्राथमिकता दी. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ उनके निवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए भी पहुंचे और शोक संतप्त की घड़ी में परिवार को सांत्वना दी.
सीएम योगी ने वरिष्ठ पत्रकार राजनाथ सिंह 'सूर्य' को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सुबह 11 बजे उनके निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी.
- इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह भी सीएम के साथ पहुंचे और उन्होंने भी राजनाथ सिंह 'सूर्य' को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.
यूपी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भी जताया शोक
उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने पूर्व राज्यसभा सदस्य सूर्य के निधन का संदेश जानकर गहरा दु:ख व्यक्त किया है. विधानसभा अध्यक्ष ने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह पुण्य आत्मा को चिर शांति व शोकाकुल परिवार को इस अपार दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने शोक व्यक्त किया
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने राजनाथ सिंह सूर्य के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपने पूरे जीवनकाल में जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दी और पत्रकार और के रूप में समाज के गरीब और निचले तबके की आवाज बनकर काम करते रहें. उन्होंने हमेशा अपने लेखन के माध्यम से राष्ट्र और राष्ट्रीयता को मजबूत करने में अपना योगदान दिया. डॉ. पाण्डेय ने दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.