शामली: कोरोना महामारी लगातार विकराल रूप धारण कर रही है. महामारी की दूसरी लहर के चलते मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है. शामली में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और सिल्वर बेल्स स्कूल के मालिक अजय संगल का भी कोरोना के चलते निधन हो गया. वे चार दिन पहले ही पॉजिटिव आने के बाद नोएडा के एक अस्पताल में अपना उपचार करा रहे थे.
बुखार के बाद जांच में आए थे पॉजिटिव
शामली के मिल रोड़ निवासी भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय संगल जिले में भाजपा की राजनीति का सक्रिय चेहरा थे. चार दिन पहले बुखार के चलते उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर वे शामली से नोएडा चले गए थे. नोएडा के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था, लेकिन गुरुवार को अचानक उनकी तबियत बिगड़ने पर परिजन भी सकते में आ गए थे. शुक्रवार की सुबह जैसे ही लोगों को भाजपा नेता के निधन की सूचना मिली, तो पूरे जिले में शोक की लहर दौड़ गई.
इसे भी पढ़ें- कानपुर में मौत का तांडव, एक दिन में रिकॉर्ड 476 चिताएं जलीं
नहीं मिला प्लाज्मा, मिली मौत की खबर
अजय संगल की हालत गुरुवार को खराब होने की सूचना लोगों तक पहुंच गई थी. उनके कुछ नजदीकी लोग सोशल मीडिया के माध्यम से प्लाज्मा थेरेपी हेतु अजय संगल के लिए विशेष ब्लड ग्रुप के प्लाज्मा और कुछ दवाईयों की भी तलाश कर रहे थे, लेकिन शुक्रवार को भाजपा नेता के निधन की सूचना पर उनके स्वस्थ्य होने की कामना करने वाले लोगों में शोक की लहर दौड़ गई. अजय संगल की मौत के बाद जहां भाजपा में शोक की लहर है. वहीं जिले के तमाम राजनैतिक और सामाजिक संगठनों के लोगों ने भी उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है.