ETV Bharat / briefs

रायबरेली: भाजपा ने कांग्रेस पर खराब राहत सामग्री बांटने का लगाया आरोप - कोरोना वायरस खबर

यूपी के रायबरेली में भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला कांग्रेस कमेटी पर खराब क्वालिटी की राहत सामग्री वितरित करने का आरोप लगाया है. भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने देश को 70 सालों तक छला है और इस कोरोना संकट में भी पार्टी अपनी आदत से बाज नहीं आ रही है. वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने भाजपाइयों को सत्ता के मद में चूर और दृष्टि दोष से पीड़ित बताया है.

भाजपा और कांग्रेस में राहत सामग्री बांटने को लेकर छिड़ी तकरार
author img

By

Published : May 26, 2020, 11:23 PM IST

रायबरेली: जिले में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला कांग्रेस कमेटी पर खराब क्वालिटी की राहत सामग्री वितरित करने का आरोप लगाया. बताते चलें कि जिले की सांसद सोनिया गांधी होने के नाते कांग्रेस समर्थकों द्वारा लॉकडाउन के पहले चरण से ही राहत सामग्री बांटने का दावा किया जा रहा है. राहत सामग्री से भरे कई ट्रक पंजाब से रायबरेली भेजे जाने की बात कही गई है.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिले के लालगंज कस्बे में कांग्रेसियों द्वारा वितरित की जा रही राहत सामग्री बेहद खराब गुणवत्ता की है. सड़े-गले आलू के साथ आटे में भी कीडे पड़े होने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. लालगंज ब्लॉक के गोविंदपुर उलौली में कांग्रेस ने राहत सामग्री वितरण करने के नाम पर लोगों के साथ छलावा किया है. कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कहते हैं कि इस पार्टी ने देश को 70 सालों तक छला है और इस संकट काल में भी पार्टी अपनी आदत से बाज नहीं आ रही है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली: STF ने लाखों की अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

भाजपा जिलाध्यक्ष के आरोपों पर करारा हमला करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने भाजपाइयों को सत्ता के मद में चूर करार देते हुए दृष्टि दोष से पीड़ित बताया. साथ ही ऐसे तथ्यहीन प्रलापों को जिले में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार के कारण भाजपा के नेताओं की बौखलाहट करार दिया.

रायबरेली: जिले में मंगलवार को भाजपा जिलाध्यक्ष ने जिला कांग्रेस कमेटी पर खराब क्वालिटी की राहत सामग्री वितरित करने का आरोप लगाया. बताते चलें कि जिले की सांसद सोनिया गांधी होने के नाते कांग्रेस समर्थकों द्वारा लॉकडाउन के पहले चरण से ही राहत सामग्री बांटने का दावा किया जा रहा है. राहत सामग्री से भरे कई ट्रक पंजाब से रायबरेली भेजे जाने की बात कही गई है.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि जिले के लालगंज कस्बे में कांग्रेसियों द्वारा वितरित की जा रही राहत सामग्री बेहद खराब गुणवत्ता की है. सड़े-गले आलू के साथ आटे में भी कीडे पड़े होने की शिकायत ग्रामीणों ने की है. लालगंज ब्लॉक के गोविंदपुर उलौली में कांग्रेस ने राहत सामग्री वितरण करने के नाम पर लोगों के साथ छलावा किया है. कांग्रेस पार्टी पर हमला करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष कहते हैं कि इस पार्टी ने देश को 70 सालों तक छला है और इस संकट काल में भी पार्टी अपनी आदत से बाज नहीं आ रही है.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली: STF ने लाखों की अवैध शराब पकड़ी, दो गिरफ्तार

भाजपा जिलाध्यक्ष के आरोपों पर करारा हमला करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी ने भाजपाइयों को सत्ता के मद में चूर करार देते हुए दृष्टि दोष से पीड़ित बताया. साथ ही ऐसे तथ्यहीन प्रलापों को जिले में कांग्रेस के बढ़ते जनाधार के कारण भाजपा के नेताओं की बौखलाहट करार दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.