लखनऊः बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (बीबीएयू ) ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छात्रों के लिए ऑनलाइन कंटेंट जारी किया है. बुधवार को तीन विषयों का ऑनलाइन कंटेंट जारी किया गया. इसमें, एमपीडीसी- (बेसिक्स ऑफ कंप्यूटर) एवं (कम्युनिटी सर्विसेज) तथा एईसीसी-( एनवायर्नमेंटल स्टडीज) विषय शामिल है. यह ई-कंटेंट विश्वविद्यालय की वेबसाइट के फाउंडेशन कोर्स सेक्शन में अपलोड किया गया है.
परीक्षाओं से लेकर क्लासेस तक ऑनलाइन
कोरोना संक्रमण के चलते विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन क्लासेस की व्यवस्था लागू की है. परीक्षाएं भी ऑनलाइन ही कराई जा रही हैं. विश्वविद्यालय की प्रवक्ता डॉ. रचना गंगवार ने बताया कि विद्यार्थियों के पठन-पाठन से संबंधित सामग्री भी विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जा रही है. बुधवार को तीन विषयों का स्टडी मैटेरियल अपलोड किया गया है. बाकी भी जल्द ही जारी किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- समाज का एक चेहरा यह भी: साइकिल पर शव लेकर भटकता रहा पति, नहीं करने दिया अंतिम संस्कार
50% कर्मचारियों को बुलाया जा रहा हैडॉ. रचना गंगवार ने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप विवि में 50 प्रतिशत कर्मचारियों को रोस्टर के आधार पर दफ्तर आने की अनुमति प्रदान की गई है. इसके अलावा, ग्रुप-ए स्तर के सभी अधिकारियों के लिए विश्वविद्यालय में आना अनिवार्य किया गया है. अगर वह कार्यालय में नहीं आते हैं तो उन्हें उस दिन के लिए अवकाश का प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करना होगा.