ETV Bharat / briefs

बरेली: भाई ने सुपारी किलर से कराई थी लालता प्रसाद की हत्या - बरेली ताजा समाचार

जनपद में एक शख्स ने खेत के लालच में अपने बड़े भाई की हत्या करा दी. पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल की और मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jun 9, 2019, 5:07 PM IST

बरेली: 9 बीघा जमीन और 4 लाख रुपये के लालच में एक व्यक्ति ने अपने भाई की सुपारी किलर से हत्या करा दी. इसके बाद खुद थाने पहुंचकर भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने तफ्तीश कर कातिल भाई और दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है.

जमीन के लालच में भाई की कराई हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • भुता क्षेत्र के गूगा गांव में छह जून को किसान लालता प्रसाद की हत्या कर दी गई थी.
  • वारदात के वक्त उसका भाई सुमेरी सिंह भी उसके साथ मौजूद था.
  • लालता को पांच गोलियां मारी गई थीं जबकि सुमेरी को खरोंच भी नहीं आई थी.
  • सुमेरी लाल ने थाने में भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
  • उसका कहना था कि तीन बदमाशों ने गोली मारकर लालता प्रसाद की हत्या कर दी थी.
  • एसपी देहात संसार सिंह ने मामले की जांच की तो सारा मामला खुल गया.
  • सुमेरी लाल ने ही अपने भाई की हत्या की साजिश रची थी.

वारदात के पीछे यह थी वजह
सुमेरी लाल ने रविंद्र, नन्हे सिंह और राजेश गंगवार के साथ मिलकर अपने बड़े भाई लालता प्रसाद उर्फ लालजीत की हत्या की साजिश रची थी. उसने 2 लाख की सुपारी देकर अपनी आंखों के सामने भाई की हत्या करा दी थी. और फिर ₹200000 सुपारी देकर हत्या करा दी. दरअसल, लालता प्रसाद ने दोनों भाईयों के हिस्से की 9 वीघा जमीन बेच दी थी. उसने सुमेरी लाल को उसके हिस्से की रकम उसे दे दी थी. सुमेरी लाल को लालच आ गया कि अगर उसका भाई मर जाता है तो जमीन बेची है उसका दाखिला खारिज नहीं होगा और जमीन उसे मिल जाएगी. इसी लालच में उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

छह जून को लालता प्रसाद की हत्या के मामले से पर्दा उठ गया है. लालता के भाई सुमेरी लाल ने ही जमीन के लालच में उसकी हत्या कराई थी. सुमेरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दो सुपारी किलरों को भी गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है.
- संसार सिंह, एसपी देहात

बरेली: 9 बीघा जमीन और 4 लाख रुपये के लालच में एक व्यक्ति ने अपने भाई की सुपारी किलर से हत्या करा दी. इसके बाद खुद थाने पहुंचकर भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने तफ्तीश कर कातिल भाई और दो सुपारी किलरों को गिरफ्तार कर लिया है. एक आरोपी अभी फरार है.

जमीन के लालच में भाई की कराई हत्या.

क्या है पूरा मामला

  • भुता क्षेत्र के गूगा गांव में छह जून को किसान लालता प्रसाद की हत्या कर दी गई थी.
  • वारदात के वक्त उसका भाई सुमेरी सिंह भी उसके साथ मौजूद था.
  • लालता को पांच गोलियां मारी गई थीं जबकि सुमेरी को खरोंच भी नहीं आई थी.
  • सुमेरी लाल ने थाने में भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.
  • उसका कहना था कि तीन बदमाशों ने गोली मारकर लालता प्रसाद की हत्या कर दी थी.
  • एसपी देहात संसार सिंह ने मामले की जांच की तो सारा मामला खुल गया.
  • सुमेरी लाल ने ही अपने भाई की हत्या की साजिश रची थी.

वारदात के पीछे यह थी वजह
सुमेरी लाल ने रविंद्र, नन्हे सिंह और राजेश गंगवार के साथ मिलकर अपने बड़े भाई लालता प्रसाद उर्फ लालजीत की हत्या की साजिश रची थी. उसने 2 लाख की सुपारी देकर अपनी आंखों के सामने भाई की हत्या करा दी थी. और फिर ₹200000 सुपारी देकर हत्या करा दी. दरअसल, लालता प्रसाद ने दोनों भाईयों के हिस्से की 9 वीघा जमीन बेच दी थी. उसने सुमेरी लाल को उसके हिस्से की रकम उसे दे दी थी. सुमेरी लाल को लालच आ गया कि अगर उसका भाई मर जाता है तो जमीन बेची है उसका दाखिला खारिज नहीं होगा और जमीन उसे मिल जाएगी. इसी लालच में उसने इस वारदात को अंजाम दिया.

छह जून को लालता प्रसाद की हत्या के मामले से पर्दा उठ गया है. लालता के भाई सुमेरी लाल ने ही जमीन के लालच में उसकी हत्या कराई थी. सुमेरी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दो सुपारी किलरों को भी गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी अभी फरार है उसकी तलाश की जा रही है.
- संसार सिंह, एसपी देहात

Intro:खेती की जमीन के लालच में सगे भाई ने की भाई की हत्या

9 बीघा जमीन और ₹400000 के लालच में सगे भाई ने अपने भाई की सुपारी किलर से हत्या करवा दी और खुद थाने पहुंचकर भाई की हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया। वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर कातिल भाई और दो सुपारी किलरो को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक आरोपी अभी फरार है। भाई भाई के रिश्ते को कलंकित कर देने वाली यह सनसनीखेज वारदात यूपी के बरेली की है क्या है पूरा मामला जानते हैं।


Body:यह लालता प्रसाद की तस्वीर है जिसे उसके छोटे भाई ने मरवा दिया। सुमेरी लाल ने रविंद्र, नन्हे सिंह और राजेश गंगवार के साथ मिलकर अपने बड़े भाई किसान लालता प्रसाद उर्फ लालजीत की हत्या की साजिश रची और फिर ₹200000 सुपारी देकर हत्या करवा दी। एसएसपी ग्रामीण संसार सिंह ने आज खुलासा करते हुए बताया कि दोनों भाइयों के हिस्से की 9 बीघा जमीन बेचकर लालता प्रसाद अपने छोटे भाई को उसके हिस्से का पैसा उसे दे दिया था। लेकिन सुमेरी लाल को लालच आ गया कि अगर उसका भाई मर जाता है तो जिसको जमीन बेची है, उसका दाखिल खारिज नहीं हो सकेगा। और जमीन भी वापस मिल जाएगी इतना ही नहीं लालता प्रसाद का कोई बेटा नहीं है इसलिए उसके हिस्से की जमीन भी उसे मिल जाएगी जिससे उसने अपने भाई की हत्या करवा दी एसपी ग्रामीण का कहना है कि लालता प्रसाद की हत्या मामले में सुमेरीलाल और दो सुपारी किलरो को गिरफ्तार किया गया जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
बाइट:- एसपी देहात संसार सिंह
वही सुपारी किलर का कहना है कि 2 दिन पहले हम लोग सुबह से ही लालता प्रसाद को मारने की फिराक में थे। लेकिन सुमेरीलाल लाल दूसरे रास्ते से लालता प्रसाद को लेकर कचहरी चला गया। और शाम के वक्त जब सुमेरीलाल अपने भाई को बाइक से लेकर अपने भूत स्थित गूंगा गांव जा रहा था।तभी गांव से 1 किलोमीटर पहले ही रविंद्र ,नन्हे सिंह और राजेश गंगवार ने लालता प्रसाद को 5 गोली मारी जिसमें एक-एक गोली नन्हे और राजेश ने मारी जबकि तीन गोलियां रविंद्र ने मारी नन्हे ने बताया उससे लालता प्रसाद के कत्ल कि ₹200000 में सुपारी दी गई थी वहीं आरोपी का कहना है कि उसने अपने भाई का कत्ल नहीं करवाया।
बाइट:- नन्हे आरोपी
बाइट:- सुमेरीलाल आरोपी भाई


Conclusion:फिलहाल पुलिस की जांच पर अगर यकीन करें तो एक बार फिर से भाई का रिश्ता कलंकित हो गया है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.