बाराबंकी: विलुप्त हो रही पेड़ों की प्रजातियों को संरक्षित करने के लिए बाराबंकी में वन विभाग 'जीन पूल संरक्षण केंद्र' तैयार करेगा. इस स्थल पर 201 प्रजातियों के पौधे रोपित किए जाएंगे. शासन से मिले निर्देश के बाद वन विभाग जीन पूल की खातिर जमीन तलाशने में जुट गया है.
जुलाई महीने से शुरू होने वाले वृहद वृक्षारोपण अभियान को लेकर जिले के वन विभाग की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. इस बार जिले को करीब 50 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य मिला है. पहली बार विभाग एक जीन पूल विकसित करने जा रहा है. इसके लिए दो हेक्टेयर में 201 प्रजातियों के पौधों का रोपण किया जाएगा. जैव विविधता के लिए यह बेहद जरूरी है, क्योंकि पेड़ों की तमाम प्रजातियां तेजी से विलुप्त हो रही हैं. जैव विविधता के लिए इनका बचा रहना जरूरी है. लिहाजा वन विभाग इनके संरक्षण को लेकर खासा गंभीर है.
जुलाई महीने में वन विभाग करीब दो हेक्टेयर की भूमि पर जीन पूल बनाएगा, जिसमें 201 प्रजातियों के दुर्लभ पौधे लगाए जाएंगे. प्रदेश में पौधरोपण का लक्ष्य 25 करोड़ से बढ़ाकर 37 करोड़ कर दिया गया है. इससे जिले का लक्ष्य भी बढ़कर करीब 50 लाख हो गया है. वहीं जिले में खाली जमीन की कमी को देखते हुए वृहद वृक्षारोपण का सारा दारोमदार किसानों पर है. यही वजह है कि वन विभाग किसानों को निःशुल्क पेड़ देगा.