लखनऊ : बिहार के बाहुबली राजन तिवारी की भारतीय जनता पार्टी में शुक्रवार को जॉइनिंग हो गई है. यूपी भाजपा मुख्यालय में गुपचुप तरीके से और बिना मीडिया को सूचित किए बिहार के बाहुबली राजन तिवारी को शामिल कराया गया. इस अवसर पर योगी सरकार के मंत्री व बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन के बेटे आशुतोष टंडन, यूपी भाजपा के उपाध्यक्ष जेपीएस राठौर और प्रदेश मीडिया प्रभारी मनीष दीक्षित भी शामिल रहे.
- राजन तिवारी बिहार के बाहुबली के रूप में अपनी पहचान रखते हैं और लालू प्रसाद यादव की आरजेडी से भी जुड़े रहे हैं साथ ही राजन बिहार विधानसभा के सदस्य भी रहे हैं.
- कुछ महीने पहले राजन तिवारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बिहार से अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कहकर चैलेंज भी किया था.
- लालू यादव के खेमे के राजन तिवारी का नाम भाजपा के विधायक व पूर्व मंत्री वीरेंद्र प्रताप शाही की हत्या में भी नाम सामने आया था.
- बताया जाता है कि पूर्व मंत्री वीरेंद्र प्रताप शाही की हत्या में माफिया श्रीप्रकाश शुक्ला के साथ राजन तिवारी का भी हाथ था.
- सूत्रों का दावा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राजन तिवारी की बीजेपी में हुई एंट्री की अभी तक जानकारी नहीं है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राजन तिवारी को पसंद नहीं करते हैं.
- ऐसे में अब आगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बाहुबली की बीजेपी में हुई जॉइनिंग को लेकर क्या रुख रहता है. इस पर भी सब की निगाहें लगी हुई है.
- खास बात यह भी है कि बाहुबली की जॉइनिंग के बाद यूपी भाजपा में न सिर्फ हलचल है बल्कि हड़कंप भी मच गया है.
- अभी तक किसी बड़े बाहुबली की बीजेपी में जॉइनिंग नहीं हुई थी.
- चुनाव के बीच में इस प्रकार से बिहार के बाहुबली की जॉइनिंग बीजेपी के 'पार्टी विद डिफरेंस' के दावों की पोल खोलती हुई नजर आती है.
- पार्टी सूत्रों का दावा है कि बाहुबली राजन तिवारी की जॉइनिंग के पीछे बिहार भाजपा के संगठन से जुड़े एक बड़े नेता की भूमिका महत्वपूर्ण है.
- बिहार के लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने और गोरखपुर सीट जीतने को लेकर भी बाहुबली राजन तिवारी की जॉइनिंग महत्वपूर्ण बताई जा रही है.