ETV Bharat / briefs

बदायूं: अब गाय भी खाएंगी हरी सब्जियां, जिलाधिकारी ने जारी की नई पहल

अक्सर गोशालाओं में रख-रखाव को लेकर बदहाली की खबरें सुनने को मिलती हैं. इसके लिए प्रशासन की लापरवाही और अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया जाता है. इसके इतर जनपद के डीएम ने गायों के लिए एक नई पहल शुरू की है.

गायों को मिलेंगी हरी सब्जियां.
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 12:42 PM IST

बदायूं: जनपद की गौशालाओं में गायों को अब हरी सब्जी दी जाएगी. इससे पहले गायों को केवल भूसा खिलाया जाता था. जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने यह नई पहल जारी की है. उन्होंने इसके लिए सब्जी मंडी से सब्जी और उसके पत्ते लाने का निर्देश दिए हैं.

गायों को मिलेंगी हरी सब्जियां.

नगरपालिका के ईओ को मिली जिम्मेदारी

गोशालाओं में गायों को चारा न मिलने की लापरवाही की खबरें आती रहती हैं. इससे निपटने के लिए जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने सब्जी की व्यवस्था शुरू करने की पहल की है. सब्जी मंडी में जिन सब्जियों के पत्ते फेंक दिए जाते हैं, उन्हें गायों को खिलाने के निर्देश दिए हैं. इससे मंडी में गंदगी नहीं फैलेगी और गायों को भी पौष्टिक भोजन भी मिल सकेगा. उनकी इस मुहिम में स्थानीय लोग भी उनका सहयोग कर रहे हैं.

गौशाला में गायों के लिए हरी सब्जी की मुहिम शुरू की गई है. इसके लिए ईओ को निर्देश दिए हैं कि रोजाना गौशाला में हरी सब्जी आनी चाहिए.
- दिनेश सिंह, जिलाधिकारी

बदायूं: जनपद की गौशालाओं में गायों को अब हरी सब्जी दी जाएगी. इससे पहले गायों को केवल भूसा खिलाया जाता था. जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने यह नई पहल जारी की है. उन्होंने इसके लिए सब्जी मंडी से सब्जी और उसके पत्ते लाने का निर्देश दिए हैं.

गायों को मिलेंगी हरी सब्जियां.

नगरपालिका के ईओ को मिली जिम्मेदारी

गोशालाओं में गायों को चारा न मिलने की लापरवाही की खबरें आती रहती हैं. इससे निपटने के लिए जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने सब्जी की व्यवस्था शुरू करने की पहल की है. सब्जी मंडी में जिन सब्जियों के पत्ते फेंक दिए जाते हैं, उन्हें गायों को खिलाने के निर्देश दिए हैं. इससे मंडी में गंदगी नहीं फैलेगी और गायों को भी पौष्टिक भोजन भी मिल सकेगा. उनकी इस मुहिम में स्थानीय लोग भी उनका सहयोग कर रहे हैं.

गौशाला में गायों के लिए हरी सब्जी की मुहिम शुरू की गई है. इसके लिए ईओ को निर्देश दिए हैं कि रोजाना गौशाला में हरी सब्जी आनी चाहिए.
- दिनेश सिंह, जिलाधिकारी

Intro:बदायूँ में गौशाला में गायों को हरी सब्जी मिलेगी ...बदायूँ के डीएम दिनेश सिंह ये मुहिम शुरू की है ...गौशाला में गायों को केवल भूसा ही मिलता था...उन्होंने मंडी में सब्जी के जो पत्ते होते है जिन्हें फेक दिया जाता है ...उनको वहाँ से मंगवा कर गौशाला में डालने का निर्देश दिया है ..जिसकी देखरेख के लिए उन्होंने नगरपालिका के ईओ को सौपी है ...


Body:बदायूँ में गौशाला में गायों को हरा चारा मिलेगा ...अक्सर आप ने सुना होगा गौशालाओं में गाय भूखी है और उन्हें चारा नही दिया जा रहा है ...लेकिन बदायूँ के डीएम ने अनोखा तरीका निकाला है ... सब्ज़ी मंडी में जिन सब्ज़ी के पत्ते फेक दिए जाते है और जो हल्की खराब होती है और खाने लायक होती है उसे वो गौशाला में गायों के लिए लाने के निर्देश दिए है ...इसे पहले तो मंडी में गंदगी नहीं फैलेगी और गायों को हरी सब्ज़ी भी खाने को मिल जाएगी...उनकी इस मुहिम में लोग उनका सहयोग भी कर रहे है ..


Conclusion:वही डीएम दिनेश सिंह का कहना है कि गौशाला में गायों के लिए हरी सब्जी की मुहिम शुरू की है ..इसके लिए उन्होंने पहले ही दिन एसडीएम और नगर पालिका के ईओ को भेजा था तो काफी हरी मिली थी और अब उन्होंने ईओ को निर्देश दिए है कि रोजाना गौशाला में हरी सब्जी आनी चाहिए... जिसकी देख रेख वो खुद करेंगे... (बाइट- दिनेश सिंह, डीएम बदायूँ) (क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.