ETV Bharat / briefs

सड़कों पर फर्राटा भर रही मौत की सवारी, नियमों की नहीं है परवाह - up news

जिले में ऑटो और टेम्पो चालक बिना किसी खौफ के क्षमता से अधिक सवारियों को गाड़ी में बैठा रहे है. जिससे सवारियों के सिर पर हर वक्त मौत का खतरा मंडराता नजर आ रहा है.

सड़कों पर दौड़ रही है मौत की सवारी.
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 3:04 PM IST

बदायूं: शहर में इन दिनों ऑटो और टेम्पो चालकों की खूब मनमानी देखने को मिल रही है. जहां टेम्पो चालक प्रशासन और आरटीओ को ठेंगा दिखाते हुए अवैध रूप से सवारियों को गाड़ी में बैठा रहे हैं. यही नहीं जल्दी पहुंचने की होड़ में यात्री भी अपनी जान हथेली पर रखकर यात्रा करने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

सड़कों पर दौड़ रही है मौत की सवारी.

वैसे तो टेम्पो चालकों को एक टेम्पों में 7 यात्रियों को बैठने की परमिट होती है. लेकिन यहां तो सब उसके उलट है. ऑटो और टेम्पों चालक बिना किसी परवाह के यात्रियों की जान जोखीम में डाल रहे हैं. जहां टेम्पों चालक टेम्पों में सात के बजाय 15 लोगों को ठूस ठूसकर भर रहे हैं.

undefined

हैरानी तो इस बात की है कि ये सब नजारा पुलिस वालों के आंखों के सामने होता है. लेकिन इन पर कोई करवाई नहीं होती है. वहीं जिला प्रशासन और आरटीओ भी इस खतरनाक खेल को रोकने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रही है.

बदायूं: शहर में इन दिनों ऑटो और टेम्पो चालकों की खूब मनमानी देखने को मिल रही है. जहां टेम्पो चालक प्रशासन और आरटीओ को ठेंगा दिखाते हुए अवैध रूप से सवारियों को गाड़ी में बैठा रहे हैं. यही नहीं जल्दी पहुंचने की होड़ में यात्री भी अपनी जान हथेली पर रखकर यात्रा करने से परहेज नहीं कर रहे हैं.

सड़कों पर दौड़ रही है मौत की सवारी.

वैसे तो टेम्पो चालकों को एक टेम्पों में 7 यात्रियों को बैठने की परमिट होती है. लेकिन यहां तो सब उसके उलट है. ऑटो और टेम्पों चालक बिना किसी परवाह के यात्रियों की जान जोखीम में डाल रहे हैं. जहां टेम्पों चालक टेम्पों में सात के बजाय 15 लोगों को ठूस ठूसकर भर रहे हैं.

undefined

हैरानी तो इस बात की है कि ये सब नजारा पुलिस वालों के आंखों के सामने होता है. लेकिन इन पर कोई करवाई नहीं होती है. वहीं जिला प्रशासन और आरटीओ भी इस खतरनाक खेल को रोकने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रही है.

Intro:बदायूँ में ऑटो और टैम्पों में लोग लटक-लटक कर यात्रा कर रहे है ...टैम्पो वालो को 7 लोंगो का परमिट होता है लेकिन वो एक टैम्पों में 15 लोगों को ठूस-ठूस कर भर रहे है ...और सड़क पर फर्राटे भर रहे है ...देखिये इस रिपोर्ट में...






Body:पहले ये तस्वीर देखिये ...देखकर अंदाजा लग गया हो कि कितने खतरनाक ढंग से ये लोग यात्रा कर रहे है ....टैम्पों के अंदर तो सवारी खचाखच भरी ही है लेकिन बाहर का नज़ारा हैरान करने वाला है ...जिसको जहाँ जगह मिल रही वो वहाँ बैठ रहा है ...अगल-बगल में तो लटके ही है साथ में पीछे पायदान पर भी लटके है ...और एक नहीं तीन-तीन लोग लटके है ...इन्हें अपनी जान की बिल्कुल परवाह नही है ...अब इस गाड़ी को देखिये इसमे तो हद ही पार हो गयी ...पहले तो भूसे की तरह अंदर से भरी है और पीछे भी लोग लटक के जा रहे है ...ये लोग अपनी मर्ज़ी से लटक कर यात्रा नही कर रहे है बल्कि मजबूरी में कर रहे है ...क्योंकि ऑटो और टैम्पों वाले जब तक आगे-पीछे भर नही लेते तब तक कोई दूसरी गाड़ी निकलता नही है ....इस वजह से इन्हें मजबूरी में यात्रा करना पड़ता है ....बदायूँ की सड़कों में ये नज़ारा आम है ये टैम्पों वाले पुलिस वालों के सामने से निकल जाते है लेकिन इन्हें कोई रोकता नहीं है ...ये सड़क पर आराम से फर्राटे भरते है ...ये सब पुलिस वालों कब आंख के सामने होता है लेकिन इन पर कोई करवाई नही होती है ..


Conclusion:सवाल ये उठता है कि पुलिस ने अपनी आंख क्यों मूँद रखी है वो टैम्पों वाला का चालान क्यों नही करते है ....क्या आम इंसान की जिंदगी की कीमत कुछ नही है ...या फिर बड़े हादसे का इंतजार हो रहा है ...वही एआरटीओ प्रवर्तन का कहना है कि इस पर निरंतर कारवाही हो रही है ... और होती रहगी ...अरे साहब अगर आप कार्यवाही कर रहे होते तो बदायूँ शहर की तस्वीर ये ना होती और न ही किसी यात्री को जान जोखिम में डाल कर यात्रा न करनी पड़ती ....
(बाइट-अहमद सुहैल, एआरटीओ प्रवर्तन, बदायूँ)
(क्रांतिवीर सिंह, 7011197408)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.