मऊ: लोकसभा चुनावों में अब गिनती के दिन ही बचे हैं ऐसे में राजनीतिक दलों की तैयारी जोरों पर है. जनपद की घोसी लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अतुल राय को प्रभारी बनाया है. इसके बाद क्षेत्र में उनकी सक्रियता बढ़ गयी है ऐसी सुगबुगाहट है कि बसपा प्रभारी की लोकसभा चुनाव में बसपा के चेहरा बन सकते हैं.
बसपा प्रभारी अतुल राय ने बताया कि बहन जी ने घोसी लोकसभा की जिम्मेदारी सौंपी है. प्रभारी के तौर पर विधानसभावार बैठक आयोजित कर पार्टी को मजबूती देने का काम शुरू कर दिया गया है. हम सरकार की नाकामियों को जनता के बीच रखेंगे.
उन्होंने प्रचार अभियान में विधायक मुख्तार अंसारी के पुत्र अब्बास अंसारी के साथ मिलने के सवाल पर कहा कि वह पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता हैं इसलिए वह भी साथ जरूर रहेंगे. बाहरी होने के आरोप पर कहा कि हम बाहरी नहीं प्रभारी हैं. मुख्तार अंसारी मऊ सदर सीट से 20 साल से विधायक हैं, यदि उनको भी बाहरी कहा जायेगा तो बाहर कमाने गए युवक को भी बाहरी कहा जायेगा. बता दें कि बसपा नेता अतुल राय जेल में बंद मऊ विधायक मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाते हैं और विधानसभा चुनाव-2017 में गाजीपुर की जमानिया सीट से पार्टी के उम्मीदवार थे.