मैनपुरी : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद के थाना कुरावली क्षेत्र में युवक को उधार दिए पैसे वापस मांगना महंगा पड़ गया. युवक पर देनदार ने चाकुओं से हमला कर दिया. आरोपी युवक पीड़ित का दोस्त बताया जा रहा है, इसीलिए पीड़ित ने उसे मुश्किल समय में पैसे देकर सहायता की थी.
जानें क्या है पूरा मामला-
- कपड़े की फेरी लगाने वाले खेरिया निवासी तेजपाल अपनी साली के यहां नगला अनु गए हुए थे.
- नगला अनु से वापस होने से पहले तेजपाल ने अपने साथ फेरी लगाने वाले सतीश और उमेश से फाेन से बात कर दिए हुए उधारी के रुपये वापस मांगा.
- सतीश और उमेश ने तेजपाल को मैनपुरी के शीतला मंदिर के पास सुनसान जगह पर बुलाया.
- मंदिर के पास तेजपाल ने सतीश और उमेश से दिए हुए रुपये की मांग की.
- रुपये मांगने पर यह दोनों गुस्से में आ गए और गाली- गलौज करने लगे.
- सतीश और उमेश ने तेजपाल की हत्या करने के लिए पहले तो कट्टे से उनके ऊपर फायर कर दिया.
- कट्टे से फायर मिस होने के बाद सतीश और उमेश ने तेजपाल पर चाकू से ताबड़-तोड़ हमला कर दिया.
- तेजपाल पर चाकू से ताबड़-तोड़ हमले से तेजपाल घायल हो गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने तेजपाल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
एक व्यक्ति शीतला मंदिर के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ था. प्रथमदृष्टया उसको इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. पूछताछ के दौरान कोई विशेष जानकारी नहीं मिली. तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-अभय नारायण सिंह क्षेत्राधिकारी मैनपुरी