बदायूं: जिले के उघैती थाना क्षेत्र में मनरेगा के अंतर्गत सड़क बनवा रहे प्रधान पर दबंगों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
गांव गुरीठा में मनरेगा के तहत बनाई जा रही रोड का विरोध करते हुए दबंग किसान परिवार ने प्रधान पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया. घटना के दौरान भगदड़ मच गई. पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर प्रधान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है.
मनरेगा के अंतर्गत गुरीठा के प्रधान शिशुपाल अपने रोजगार सेवक विजेंद्र के साथ मनरेगा के तहत नापी गई सड़क को बनवा रहे थे. मजदूर सड़क बना रहे थे, तभी खेतिहर इलाके में काम कर रहे गांव निवासी अमरपाल राजेंद्र ओमवीर एवं ओमकार के खेत से मिट्टी उठाने का काम शुरू किया गया. इन्होंने खेत में फसल होने का हवाला देते हुए मिट्टी की खुदाई करने से इंकार कर दिया. प्रधान ने शासन के निर्देश का हवाला देते हुए सड़क का काम न रोकने की बात कही.
इसे भी पढ़ें-बदायूं: आशा वर्कर ने प्रवासी मजदूरों पर पीटने का लगाया आरोप
प्रधान की बात से नाराज इन लोगों ने उसको घेर लिया. उसे लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आक्रोशित मजदूर एवं ग्रामीण एकजुट हुए, तब आरोपी मौके से भाग गए. उपनिरीक्षक संजय गौर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रधान को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी.