लखनऊ : यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं का रिजल्ट शनिवार को घोषित कर दिया गया. इसमें राजधानी के छात्रों ने प्रदेश भर में खूब नाम रोशन किया. राजधानी लखनऊ में इंटरमीडिएट परीक्षा में पहला स्थान अंकिता कुमारी, द्वितीय स्थान अतिथि कुमार और तीसरा स्थान अश्विनी रंजन ने हासिल किया है. अश्वनी रंजन ने 90.2% अंक हासिल कर अपना और स्कूल का नाम रोशन किया है.
माता-पिता और टीचर्स को दिया श्रेय
ईटीवी भारत से बातचीत में अश्वनी रंजन ने बताया कि मेरी कामयाबी का श्रेय मेरे अभिभावकों और टीचर्स को जाता है. मैंने एनसीईआरटी पैटर्न को ध्यान में रखकर पढ़ाई की और टीचर्स के नोट्स को इंपॉर्टेंस देते हुए रेगुलर पढ़ाई की, जिसकी वजह से मुझे यह कामयाबी हासिल हुई है.
नियमित पढ़ाई करना जरुरी
छात्रों को राय देते हुए अश्वनी ने कहा की पाठ्यक्रम के कांसेप्ट को समझने के लिए रेगुलर क्लासेस करना अनिवार्य है. अगर रोज क्लासेस की जाएं और नियमित रिवीजन किया जाए तो परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किए जा सकते हैं.
उम्मीद के मुताबिक नहीं मिले अंक
अश्वनी ने कहा कि मैं और अधिक अंक एक्सपेक्ट कर रहा था, मेरी उम्मीद के अनुसार मुझे कम अंक मिले हैं.
इंजीनियर बनना है सपना
अश्वनी ने कहा कि वह बीटेक की तैयारी कर रहे हैं. अश्वनी इंजीनियर बनना चाहते हैं.