अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी कोर्ट की विशेष बैठक आगामी 27 जून को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी. एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने बताया है कि इस कोर्ट मीटिंग में विश्वविद्यालय की वर्ष 2018-19 की वार्षिक रिपोर्ट, वर्ष 2018-19 और 2019-20 का बजट अनुमान और वर्ष 2017-18 व 2018-19 के वित्तीय विवरण के साथ सीएजी की ऑडिट रिर्पोट पर चर्चा होगी.
यह पहली बार है जब एएमयू कोर्ट की स्पेशल बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आयोजित की जा रही है. इस स्पेशल मीटिंग में विश्वविद्यालय के बजट के साथ वार्षिक रिपोर्ट पेश की जाती है और सत्र का बजट भी पास किया जाता है. हालांकि कोर्ट में 181 सदस्य होते है. लेकिन कोर्ट मेंबर की कुछ सीटें खाली रह जाती हैं.
एक दिन पहले हाथरस से बीजेपी सांसद राजवीर सिंह को एएमयू कोर्ट का सदस्य चयनित किया गया है. वहीं विभिन्न विभागों के 12 विभागाध्यक्ष को भी एएमयू कोर्ट का सदस्य बनाया गया है. एएमयू कोर्ट की विशेष बैठक में विश्वविद्यालय में विभागों के चैयरमेन व डीन के साथ छात्रसंघ के चुने प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं. लेकिन इस साल छात्रसंघ चुनाव नहीं कराए गए हैं, जिसके चलते छात्रसंघ प्रतिनिधि इस बैठक में नहीं शामिल हो पाएंगे.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जनसंपर्क विभाग ने प्रेस रिलीज जारी कर एएमयू कोर्ट की मीटिंग के बारे में जानकारी दी है. एएमयू रजिस्ट्रार अब्दुल हमीद ने सभी कोर्ट मेंबरों को स्पेशल मीटिंग में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ने के लिए कहा है.