लखनऊ : अगर आप चारबाग रेलवे स्टेशन जा रहे हैं और पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर रहे हैं तो जरा सावधान हो जाइए. ऐसा न हो जब आप पार्किंग में वापस अपनी गाड़ी लेने आएं तो वहां पर गाड़ी मिले ही नहीं. दरअसल, लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर जो चार पार्किंग हैं उनका ठेका इस समय किसी के पास नहीं है. जिसके चलते यहां गाड़ियों के गायब होने के मामले सामने आए हैं.
रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों के अभाव में अपनी इन पार्किंग को रेलवे स्टेशन प्रशासन ने ठेके पर दे दिया है. सूत्रों के मुताबिक, इसका टेंडर फाइनल हो चुका है, लेकिन पिछले तीन-चार माह से ये पार्किंग ऐसे ही चल रही है. दीपावली के बाद से अब तक करीब 15 वाहनों के गायब होने की शिकायतें मिल रही हैं. इसमें से आठ शिकायतें तो रेलकर्मियों की हैं.
चारबाग रेलवे स्टेशन पर उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के कर्मचारियों की पार्किंग समेत चार पार्किंग हैं. इसमें चारबाग रेलवे स्टेशन के ठीक सामने की प्रीमियम पार्किंग है. यहां पर सिर्फ चार पहिया वाहन खड़े होते हैं. इसके पूर्वी छोर पर बमुश्किल 20 मीटर की दूरी पर नॉर्मल पार्किंग है. इसमें कार और दो पहिया वाहन अभी तक खड़े होते आए हैं. एक पार्किंग लखनऊ जंक्शन के ठीक सामने भी है. यहां पर सिर्फ दो पहिया वाहन ही खड़े होते हैं. कर्मचारियों की पार्किंग आरक्षण केंद्र के पास है. इन सभी पार्किंग को रेलवे सेल्फ ऑपरेट करता था, लेकिन कर्मचारियों के अभाव में इसका संचालन मुश्किल हो गया. इसके बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इन पार्किंग को ठेकेदार के सुपुर्द कर दिया.
यात्रियों से नोंकझोंक के बाद लगाई गई थी रोक : ठेकेदार ने लखनऊ जंक्शन के सामने और कर्मचारियों की पार्किंग को कुछ दिन छोड़कर दो पार्किंग को संचालित करना शुरू किया था. सूत्रों के मुताबिक, पार्किंग को ठेके पर देते ही विवाद शुरू हो गया. ठेके पर चल रही पार्किंग में कार हो या बाइक दो घंटे तक का 20 रुपये लिया जा रहा था. रेलवे की संचालित पार्किंग में दो घंटे तक बाइक खड़ी करने पर पांच रुपये लिये जा रहे थे. इससे यात्रियों से आए दिन नोंकझोंक हो रही थी. इसके बाद इस पर रोक लगा दी गई. अब फिर से सभी पार्किंग को ठेकेदार के ही हवाले कर दिया गया है.
सुरक्षा व्यवस्था को भी चुनौती : इन पार्किंग में कोई भी गाड़ी लाकर खड़ी कर रहा है. वाहन को कब ले जा रहा है, कौन लेकर जा रहा है, इसकी मॉनिटरिंग नहीं हो पा रही है. इसके अलावा इन पार्किंग से सिक्योरिटी की भी चुनौती बढ़ गई है. इन पार्किंग में सैकड़ों ऐसी गाड़ियां खड़ी हैं, जो कई महीनों से धूल फांक रहीं हैं.
जल्द शुरू होगी पार्किंग : उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी का कहना है कि पार्किंग का ठेका दे दिया गया है. जल्द ही संचालक इसका संचालन शुरू करेगा. उसने 15 दिन का समय मांगा था. उम्मीद है कि दिसंबर से इसकी शुरुआत हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : चारबाग रेलवे स्टेशन पर UPS का विरोध; NFIR के अध्यक्ष बोले- 'यूनिफाइड पेंशन स्कीम पर कोई बात नहीं हुई, भ्रम फैलाया जा रहा'