ETV Bharat / briefs

वाराणसी: यादव वोटरों को साधने अमित शाह पहुंचे गढ़वा घाट मठ

लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, कहीं मतदान हो चुका है तो कहीं होना बाकी है. ऐसे में लगभग सभी पार्टियों के बड़े नेता और स्टार प्रचारक अपनी पार्टी को जिताने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गढ़वा घाट मठ पहुंचे.

अमित शाह गढ़वा घाट मठ पहुंचे.
author img

By

Published : May 9, 2019, 11:24 PM IST

Updated : May 9, 2019, 11:41 PM IST

वाराणसी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गढ़वा घाट मठ पहुंचे. इस दौरान संतों से मुलाकात की. साथ ही गो और संतों की सेवा भी की और उनका आशीर्वाद लिया. अमित शाह के मठ दौरे को पूर्वांचल के यादव वोट बैंक को साधने की नजर से देखा जा रहा है, क्योंकि इस मठ से पूर्वांचल के यादव समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जुड़े हैं. बता दें वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा.

अमित शाह गढ़वा घाट मठ पहुंचे.
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गढ़वा घाट मठ पहुंचे.
  • उन्होंने मठ के महंत स्वामी शरणानंद जी महाराज से मुलाकात की.
  • इस दौरान वह संतों से मिले और उनका आशीर्वाद लिया.
  • इस दौरान उन्होंने गायों को गुड़ और फल खिलाए.
  • अमित शाह की मठ के महंत स्वामी शरणानंद जी महाराज से बंद कमरे में काफी देर तक मुलाकात चली.
  • बता दें कि गढ़वा घाट किनारे संतमत अनुयाई आश्रम मठ बसा है.
  • गढ़वा घाट पूर्वांचल में यादव वोट बैंक के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
  • 1930 में स्थापित इस मठ से पूर्वांचल के यादव समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जुड़े हैं.

वाराणसी : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गढ़वा घाट मठ पहुंचे. इस दौरान संतों से मुलाकात की. साथ ही गो और संतों की सेवा भी की और उनका आशीर्वाद लिया. अमित शाह के मठ दौरे को पूर्वांचल के यादव वोट बैंक को साधने की नजर से देखा जा रहा है, क्योंकि इस मठ से पूर्वांचल के यादव समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जुड़े हैं. बता दें वाराणसी लोकसभा सीट पर सातवें चरण में 19 मई को मतदान होगा.

अमित शाह गढ़वा घाट मठ पहुंचे.
  • भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह गुरुवार को गढ़वा घाट मठ पहुंचे.
  • उन्होंने मठ के महंत स्वामी शरणानंद जी महाराज से मुलाकात की.
  • इस दौरान वह संतों से मिले और उनका आशीर्वाद लिया.
  • इस दौरान उन्होंने गायों को गुड़ और फल खिलाए.
  • अमित शाह की मठ के महंत स्वामी शरणानंद जी महाराज से बंद कमरे में काफी देर तक मुलाकात चली.
  • बता दें कि गढ़वा घाट किनारे संतमत अनुयाई आश्रम मठ बसा है.
  • गढ़वा घाट पूर्वांचल में यादव वोट बैंक के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है.
  • 1930 में स्थापित इस मठ से पूर्वांचल के यादव समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जुड़े हैं.
Intro:वाराणसी: पांच चरणों के चुनाव खत्म हो जाने के बाद पूर्वांचल अति महत्वपूर्ण सीटों पर अब दो चरणों में चुनाव बचे हैं जिसे लेकर हर दल अपनी पूरी ताकत झोंक रहे है. भारतीय जनता पार्टी के दो इन दो चरणों मैं सभी पूर्वांचल की सीटों को जीतने के लिए अब मठ मंदिरों का सहारा भी लेना शुरू कर दिया है शायद यही वजह है कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह वाराणसी पहुंच कर गढ़वा घाट स्थित मठ पहुंचे या मठ यादव वोट बैंक की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जाता है और पूर्वांचल में यादव वोट बैंक की महत्वपूर्ण पकड़ है जिसकी वजह से अमित शाह ने यहां पहुंच कर मठ के महंत स्वामी शरणानंद जी महाराज से मुलाकात की और इससे पहले संतों ने और अनुयायियों ने उनका जबरदस्त तरीके से स्वागत किया यहां पर हमेशा एक बदले हुए रूप में नजर आए क्या किया अमित शाह ने यहां पर आप भी जानिए.


Body:वीओ-01 वाराणसी के सामने घाट स्थित गढ़वा घाट घाट किनारे बसा संतमत अनुयाई आश्रम मठ गढ़वा घाट पूर्वांचल में यादव वोट बैंक के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जाता है 1930 में स्थापित मठ से पूर्वांचल के यादव समुदाय के लोग बड़ी संख्या में जुड़े हैं यही वजह है कि यहां पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहुंचकर गौ सेवा से लेकर संत सेवा तक की अमित शाह ने यहां पर संतों से मुलाकात कर उनका अभिवादन स्वीकार किया तो गायों को गुड़ और केला खिला कर उनकी सेवा करते हुए पुण्य के भागी बने सबसे बड़ी बात यह है कि अमित शाह इसमें लगभग 1 घंटे से भी ज्यादा वक्त रहे और मठ के महंत स्वामी शरणानंद जी महाराज से बंद कमरे में काफी देर तक उनकी मुलाकात भी चली.


Conclusion:वीओ-02 अमित शाह का इस मठ में आना और मठ में स्थित मंदिर में जाकर मत्था टेकना गायों की सेवा करना संतो को नमन करना यह सब भले ही चुनावी रणनीति का एक हिस्सा हो लेकिन भारतीय जनता पार्टी किसी भी स्थिति में धर्म आस्था और अन्य मुद्दों से हटकर आगे नहीं बढ़ना चाह रही है शायद यही वजह है कि हमेशा ने वाराणसी में पहुंचकर मठ में जहां संत सेवा गौ सेवा भी वही मठ और मंदिर पहुंचकर दो चरणों के चुनाव में पूर्वांचल के यादव वोट बैंक को साधने का भी काम किया.
Last Updated : May 9, 2019, 11:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.