गाजीपुर: मंगलवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंचे. यहां वह जिला पंचायत सदस्य विजय यादव के परिवार से मिले. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी.
अखिलेश यादव ने कही ये बातें-
- गठबंधन पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब तक वह अपने पार्टी फोरम पर गहन चर्चा नहीं कर लेंगे तब तक अपनी तरफ से कोई बात नही करेंगे।.
- अखिलेश यादव ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य की हत्या करने वाले जितने भी संख्या में थे पूरी तरह से उसका खुलासा नहीं हुआ है.
- इसकी जिम्मेदारी सरकार की है कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो और हत्यारे पकड़े जाए.
- सरकार जहां यह दावा करती है कि उनकी सरकार में कानून व्यवस्था प्राथमिकता में है. भारतीय जनता पार्टी का कोई कार्यकर्ता मारा जाए तो उनके सरकार के मंत्री आए और कंधा दें और हत्यारे तत्काल पकड़े जाएं.
- विजय यादव समाजवादी पार्टी का एक अच्छा कार्य करता था. जनता की सेवा करते करते जिला पंचायत का सदस्य बना.
- उसकी उसके ही घर में हत्या हो जाए क्या कोई सोच सकता है.
- सरकार यदि कानून व्यवस्था का दावा कर रही है तो इस परिवार की मदद करें.
- पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था बेकार हो गई है. इस सरकार में कहीं लड़कियां जिंदा जलाई जा रही हैं तो कहीं लड़कियों को उठा ले जा रहे हैं.
- मौजूदा समय में राजनीति से संबंधित लोगों की हत्याएं कराई जा रही हैं.