ETV Bharat / briefs

आगरा नगम निगम का सालाना बजट पेश, कई अहम प्रस्ताव पारित

author img

By

Published : Jun 5, 2019, 1:19 PM IST

नगर निगम ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिए बजट पेश कर दिया है. बजट सत्र में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पेश किए गए जिनमें से कुछ प्रस्तावों को एक मत से मंजूरी मिल गई. इस दौरान टैक्स और सफाई कर्मियों से जुड़े अहम फैसले भी लिये गए.

Breaking News

आगरा : नगर निगम की ओर से विशेष अधिवेशन में बजट पेश किया गया. इसके साथ ही जुड़े तमाम अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान कई अहम फैसले लिये गए. अगले वित्त वर्ष के दौरान टैक्स से होने वाली कमाई का 60 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अलावा सफाईकर्मियों के वेतन में वृद्धि और पॉलीथिन मुक्त अभियान जैसे फैसले भी लिए गए.

आगरा नगम ने अगले वित्त वर्ष के लिए पेश किया बजट.
सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर आगरा के पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जगन प्रसाद गर्ग नगर निगम आगरा के भी सदस्य रहे थे.
क्या-क्या प्रस्ताव हुए पेश
  • सफाई कर्मचारियों का वेतन 7,500 से बढ़ाकर 12,500 रुपए करने की संस्तुति कर दी है, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
  • इसके साथ ही सदन में पॉलीथिन के बिक्री को रोकने के लिए भी अभियान चलाए जाने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया.
  • इसी महीने पॉलिथीन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में जहां पॉलिथीन का कारोबार हो रहा है, उसकी जानकारी देंगे. इन सभी की जानकारी और नाम को गुप्त रखा जाएगा.

टैक्स बढ़ाने पर रहा विशेष जोर

  • अगले साल के लिए टैक्स से होने वाली कमाई का लक्ष्य बढ़ाकर 50 से 60 करोड़ कर दिया गया है.
  • इसके लिए होटल और रेस्टोरेंट से भी टैक्स के दायरे में लाने का प्रस्ताव पेश किया गया.
  • पार्षद महेश कुमार ने प्रस्ताव रखा कि शहर के बड़े चौराहे और कॉलोनी में तमाम कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. कोचिंग संचालक खुद अपनी कमाई करते हैं, लेकिन नगर निगम की कमाई नहीं होती है.
  • महेश कुमार ने कहा कि अगर इन कोचिंग्स में कोई हादसा हो जाता है तो जिम्मेदारी नगर निगम के ऊपर डाल दी जाती है. इसलिए शहर में चल रहे तमाम कोचिंग सेंटर से भी टैक्स वसूला जाए, इस प्रस्ताव को एकमत से पास कर दिया गया.

आज विशेष सदन में बस 2019 और 2020 के लिए बजट पेश हुआ. इस बार हमने हाउस और कॉमर्शियल टैक्स से 50 करोड़ की आमदनी की है और अब अगले साल हम 60 करोड़ से ज्यादा का इनकम हाउस टैक्स और कॉमर्शियल करने की करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही पॉलीथिन के लिए जल्द ही शहर में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का भी एक प्रस्ताव पास हुआ है, जिसे शासन को भेजा जा रहा है. इससे शहर के 3 हजार सफाई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
नवीन जैन, मेयर

आगरा : नगर निगम की ओर से विशेष अधिवेशन में बजट पेश किया गया. इसके साथ ही जुड़े तमाम अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई. इस दौरान कई अहम फैसले लिये गए. अगले वित्त वर्ष के दौरान टैक्स से होने वाली कमाई का 60 करोड़ का लक्ष्य तय किया गया है. इसके अलावा सफाईकर्मियों के वेतन में वृद्धि और पॉलीथिन मुक्त अभियान जैसे फैसले भी लिए गए.

आगरा नगम ने अगले वित्त वर्ष के लिए पेश किया बजट.
सदन की कार्यवाही शुरु होने से पहले सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर आगरा के पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. जगन प्रसाद गर्ग नगर निगम आगरा के भी सदस्य रहे थे.
क्या-क्या प्रस्ताव हुए पेश
  • सफाई कर्मचारियों का वेतन 7,500 से बढ़ाकर 12,500 रुपए करने की संस्तुति कर दी है, इसके लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया गया है.
  • इसके साथ ही सदन में पॉलीथिन के बिक्री को रोकने के लिए भी अभियान चलाए जाने पर सर्वसम्मति से फैसला लिया गया.
  • इसी महीने पॉलिथीन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. इसमें पार्षद अपने-अपने क्षेत्र में जहां पॉलिथीन का कारोबार हो रहा है, उसकी जानकारी देंगे. इन सभी की जानकारी और नाम को गुप्त रखा जाएगा.

टैक्स बढ़ाने पर रहा विशेष जोर

  • अगले साल के लिए टैक्स से होने वाली कमाई का लक्ष्य बढ़ाकर 50 से 60 करोड़ कर दिया गया है.
  • इसके लिए होटल और रेस्टोरेंट से भी टैक्स के दायरे में लाने का प्रस्ताव पेश किया गया.
  • पार्षद महेश कुमार ने प्रस्ताव रखा कि शहर के बड़े चौराहे और कॉलोनी में तमाम कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. कोचिंग संचालक खुद अपनी कमाई करते हैं, लेकिन नगर निगम की कमाई नहीं होती है.
  • महेश कुमार ने कहा कि अगर इन कोचिंग्स में कोई हादसा हो जाता है तो जिम्मेदारी नगर निगम के ऊपर डाल दी जाती है. इसलिए शहर में चल रहे तमाम कोचिंग सेंटर से भी टैक्स वसूला जाए, इस प्रस्ताव को एकमत से पास कर दिया गया.

आज विशेष सदन में बस 2019 और 2020 के लिए बजट पेश हुआ. इस बार हमने हाउस और कॉमर्शियल टैक्स से 50 करोड़ की आमदनी की है और अब अगले साल हम 60 करोड़ से ज्यादा का इनकम हाउस टैक्स और कॉमर्शियल करने की करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही पॉलीथिन के लिए जल्द ही शहर में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों के वेतन वृद्धि का भी एक प्रस्ताव पास हुआ है, जिसे शासन को भेजा जा रहा है. इससे शहर के 3 हजार सफाई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा.
नवीन जैन, मेयर

Intro:आगरा.
शहर की सरकार का आज दरबार लगा. जिसमें शहर के विकास का ताना बाना बुना गया. नगर निगम की ओर से विशेष अधिवेशन में बजट पेश किया गया. इसके साथ ही तमाम अन्य प्रस्तावों पर चर्चा हुई. जिसमें पार्कों में लगाए जा रहे टिकट को लेकर पार्षदों ने हंगामा किया. साथ ही टोरेंट पावर से टैक्स वसूली को लेकर शहर के सभी पार्षद एकजुट दिखे. होटल और रेस्टोरेंट से भी टैक्स लिया जाए. जिससे नगर निगम की आय बढ़ेगी और स्मार्ट सिटी के तमाम प्रोजेक्ट में इसका उपयोग किया जा सकता है. इसके साथ ही सदन में यह भी प्रस्ताव पास हुआ कि जलभराव में सबसे बड़ी वजह पॉलिथीन बनती है. इसलिए पॉलीथिन के बिक्री अभी भी आगरा में खूब हो रही है. इसे रोकने के लिए भी अभियान चलाएगा. इसमें एक मत से प्रस्ताव पास हुआ कि अब इसी माह पॉलिथीन की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा. जिसमें पार्षद अपने अपने क्षेत्र में जहां-जहां पॉलिथीन का कारोबार हो रहा है. उसकी जानकारी देंगे उन सभी की जानकारी और नाम को गुप्त रखा जाएगा.


Body:पार्षद महेश कुमार ने प्रस्ताव रखा कि, शहर बड़े चौराहे और कॉलोनी में तमाम कोचिंग सेंटर चल रहे हैं.जो खुद अपनी कमाई करते हैं, लेकिन नगर निगम की कमाई नहीं होती है. अगर कोई हादसा हो जाता है तो जिम्मेदारी नगर निगम के ऊपर डाल दी जाती है. इसलिए शहर में चल रहे तमाम कोचिंग सेंटर से भी टैक्स वसूला जाए. इस पर भी सभी पार्षद एक दूध देखें और इस प्रस्ताव को पास किया गया.

मेयर नवीन जैन ने बताया कि आज विशेष सदन में बस 2019 और 2020 को लेकर के बजट पेश हुआ. जिसमें यह बताया गया कि इस बार हमने हाउस और कमर्शियल टैक्स से 50 करोड़ की आमदनी की है. और अब अगले साल हम 60 करोड़ से ज्यादा का इनकम हाउस टैक्स और कमर्शियल करने की करने का लक्ष्य रखा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पॉलीथिन के लिए जल्द ही शहर में एक बड़ा अभियान चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी हो के वेतन वृद्धि के लिए भी एक प्रस्ताव पास हुआ है. जिसे शासन को भेजा जाएगा. अभी सफाई कर्मचारियों को 7500 रुपए मिलते हैं. प्रस्ताव के जरिए उनके वेतन को 12500 रुपए करने के लिए प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा जाएगा. प्रस्ताव एकमत से पास हुआ है. जिससे शहर के 3000 सफाई कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. इसके साथ ही सदन में 2 मिनट का मौन रखकर शहर के आगरा के पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग के निधन पर उन्हे श्रद्धांजलि दी गई. जगन प्रसाद गर्ग नगर निगम आगरा के भी सदस्य रहे थे.
नगर आयुक्त अरुण प्रकाश ने कहा कि शहर में.तमाम जगह पर टॉरेंट पावर की ओर से बिजली के पोल और ट्रांसफर लगाए गए. टॉरेंट पावर नगर निगम की जगह का उपयोग कर रहा है, लेकिन टैक्स नहीं देता है. इस बारे में भी एक प्रस्ताव पास हुआ है. उस प्रस्ताव को अब शासन को भेजा जाएगा.




Conclusion:पहली बाइट मेयर आगरा नवीन जैन की और दूसरी बाइट नगर आयुक्त अरुण प्रकाश की.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.