आगरा: विविधतायों से भरे देश भारत में दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल है, जो कि उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना नदी के किनारे स्थित है. यूं तो इसे आप कभी देखने जा सकते हैं, लेकिन इसे देखने का मजा दुगना होता है आगरा महोत्सव के दौरान. हर साल की तरह इस साल भी आगरा महोत्सव का आयोजन 18 फरवरी से 27 फरवरी के बीच होगा. जिसकी तैयारियां जोरों पर है.
इस बार आगरा महोत्सव का आगाज प्रभु श्रीराम की लीलाओं पर केन्द्रित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति से होगा. पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अमित ने बताया कि इस बार ताज महोत्सव की थीम परंपरा है. क्योंकि ताज महोत्सव हमारी परंपराओं पर आधारित है और उन्हें बढ़ावा देता है. साल 1992 से ताज महोत्सव का आयोजन लगातार किया जा रहा है. मुगलिया शान शौकत के लिए जाना जाने वाला ताज महोत्सव सात समुंदर पार तक अपनी ख्याति को पहुंचा सका है. इस बार ताज महोत्सव का आगाज 18 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा.
नृत्य नाटिका के जरिए प्रभु श्री राम की अवधपुरी से जनकपुरी तक की लीलाएं दिखाई जाएगी. इस दौरान में दस दिनों तक कला, संस्कृति, नृत्य और संगीत की धूम रहेगी. शिल्पग्राम में ताज महोत्सव की तैयारियां जोरो से रही हैं. प्रभु श्री राम की लीलाओं के साथ ताज महोत्सव का शुभारंभ होगा.