मैनपुरी: चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का एलान कर दिया है. तारीख का एलान होते ही पूरे देश में आचार संहिता लग गई है. इसके तहत मैनपुरी में भी प्रशासन हरकत में आ गया है. रविवार को आनन-फानन में जिले में लगे हुए राजनीतिक दलों के होर्डिंग उतारे गए हैं.
चुनाव आयोग के तारीखों की घोषणा करते ही आचार संहिता का अनुपालन हुआ. मैनपुरी प्रशासन ने शहर में लगे राजनीतिक दलों के होर्डिंग हटावाए. इसके तहत का सफाई अभियान चलाया गया. वहीं जिला प्रशासन ने शहर में घूम कर पैदल मार्च निकाला. इस दौरान जनता को आचार संहिता लागू करने के लिए जागृत किया गया. साथ ही इसका पालन करने के लिए कहा गया.