उन्नाव: जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को इंडस्ट्रियल इलाके में छापेमारी कर 41 चमड़ा फैक्ट्रियों को सील कर दिया. दरअसल एनजीटी के मानकों को ताक पर रखकर यह फैक्ट्रियां लगातार प्रदूषण फैला रही थीं. जिसको देखते हुए एनजीटी ने इन फैक्ट्रियों को बंद करने के आदेश जारी किए थे.
- एनजीटी और प्रदूषण विभाग की संयुक्त टीम ने बन्थर इंडस्ट्रियल एरिया में लगे सीईटीपी (कॉमन इंफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट) के पानी की सैंपलिंग कराई थी.
- जब इन सैंपलों की प्रयोगशाला में जांच कराई गई तो यह मानकों के विपरीत निकले.
- इसके बाद 29 मई को एनजीटी ने सीईटीपी समेत 41 चमड़े की फैक्ट्रियों को सील करने के आदेश दिए थे.
- इसके लिए अपर जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था.
- प्रशासनिक टीम ने चिन्हित की गई सभी फैक्ट्रियों को सील कर दिया.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेशानुसार इंडस्ट्रियल एरिया साइट 1 और बन्थर की 41 चमड़ा फैक्ट्रियों को सील कर दिया गया है. एनजीटी के अग्रिम आदेशों तक इन फैक्ट्रियों को सील रखा जाएगा.
-राकेश सिंह, अपर जिलाधिकारी