ETV Bharat / briefs

रामपुर: जिला अस्पताल का एडी हेल्थ ने किया निरीक्षण - रामपुर जिला अस्पताल का निरीक्षण

यूपी के रामपुर जिले में एडी हेल्थ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में साफ-सफाई में खामी पाई गई, जिसको लेकर उन्होंने व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं.

rampur news
एडी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 9:22 PM IST

रामपुर: यूपी के रामपुर का जिला अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है. शायद यही वजह है कि जिले में किसी भी राज्य मंत्री या कैबिनेट मंत्री का दौरा हो तो वह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने जरूर पहुंचता है. अभी कुछ दिन पहले ही चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने भी जिला का निरीक्षण किया था. इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने नारजगी भी जताई थी. इसी क्रम में गुरुवार को एडी हेल्थ मुरादाबाद सत्य सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

व्यवस्थाओं को लेकर मरीजों से की बात
जिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे एडी ने यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज और उनके तीमरदारों से बात की. इस दौरान मरीजों ने अस्पताल में गंदगी का अंबार होने की बात कही. इस पर नाराजगी जताते हुए एडी ने व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान एडी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना. साथ ही मरीजों से पूछा कि यहां इलाज के नाम पर कोई पैसे तो नहीं मांगता है.

एडी हेल्थ ने दी जानकारी
एडी हेल्थ मुरादाबाद सत्य सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री जी ने जिला अस्पताल के निरीक्षण का आदेश दिया था. यहां आकर पता चला कि अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होती है. अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं.

बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री जब जिले में यहां आए थे तो उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया था. उन्होंने इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भी भेजी थी. इसके बाद एडी हेल्थ को जांच का आदेश दिया गया था. अस्पताल के शौचालयों में नियमित सफाई नहीं होती है, इस बारे में एडी हेल्थ ने कहा कि मैं लिखित में शासन को अवगत कराउंगा.

रामपुर: यूपी के रामपुर का जिला अस्पताल हमेशा सुर्खियों में रहता है. शायद यही वजह है कि जिले में किसी भी राज्य मंत्री या कैबिनेट मंत्री का दौरा हो तो वह जिला अस्पताल का निरीक्षण करने जरूर पहुंचता है. अभी कुछ दिन पहले ही चिकित्सा स्वास्थ्य राज्य मंत्री ने भी जिला का निरीक्षण किया था. इस दौरान अस्पताल में अव्यवस्था मिलने पर उन्होंने नारजगी भी जताई थी. इसी क्रम में गुरुवार को एडी हेल्थ मुरादाबाद सत्य सिंह ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

व्यवस्थाओं को लेकर मरीजों से की बात
जिला अस्पताल में निरीक्षण के लिए पहुंचे एडी ने यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज और उनके तीमरदारों से बात की. इस दौरान मरीजों ने अस्पताल में गंदगी का अंबार होने की बात कही. इस पर नाराजगी जताते हुए एडी ने व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान एडी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों का हाल जाना. साथ ही मरीजों से पूछा कि यहां इलाज के नाम पर कोई पैसे तो नहीं मांगता है.

एडी हेल्थ ने दी जानकारी
एडी हेल्थ मुरादाबाद सत्य सिंह ने बताया कि माननीय मंत्री जी ने जिला अस्पताल के निरीक्षण का आदेश दिया था. यहां आकर पता चला कि अस्पताल में साफ-सफाई नहीं होती है. अस्पताल प्रशासन को व्यवस्थाएं दुरुस्त कराने के निर्देश दिए गए हैं.

बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री जब जिले में यहां आए थे तो उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया था. उन्होंने इसकी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को भी भेजी थी. इसके बाद एडी हेल्थ को जांच का आदेश दिया गया था. अस्पताल के शौचालयों में नियमित सफाई नहीं होती है, इस बारे में एडी हेल्थ ने कहा कि मैं लिखित में शासन को अवगत कराउंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.