मऊ: लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच सरकार ने बाजार खोलने की अनुमति दे दी है. अनलॉक 1.0 लागू होने के बाद सोमवार से दुकानें खुल रहीं हैं, लेकिन प्रशासन का सख्त निर्देश है कि सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन हो. मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने बाजार में घूमकर दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान 11 दुकानदारों को बगैर मास्क पहने पाए जाने पर उनसे जुर्माना वसूला गया .
बाजार का सिटी मजिस्ट्रेट ने किया निरीक्षण
सिटी मजिस्ट्रेट जेएन सचान ने बताया कि प्रशासन ने बाजार खोलने की अनुमति सशर्त दी है. दुकानदार और ग्राहक सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है. इसी के साथ सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन कराने की जिम्मेदारी दुकानदारों की है. मंगलवार को बाजार में घूमकर दुकानों का निरीक्षण किया गया. इस दौरान जो दुकानदार बिना मास्क पाए गए उन पर कार्रवाई की गई. इसके साथ ही लोगों को जागरूक किया गया कि खुद सावधान रहें. लगातार कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है, ऐसे में खुद की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें. लोग बिना जरूरी काम बाजार न जाएं. घर से निकलने पर मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल जरूर करें.